Bank of Baroda vs SBI: कौन सा PSU बैंक देता है सस्ता होम लोन और कितनी है प्रोसेसिंग फीस

भारत में अपना घर लेने को किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है. इसलिए लोग घर लेने से पहले होम लोन का कैलकुलेशन बहुत सोच समझकर करते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई में से किस बैंक से होम लोन लेना बेहतर रहेगा तो हमने आपके लिए इसकी तुलना की है. आइये विस्तार से समझते हैं.

Bank of Baroda vs SBI Image Credit: canva

अगर आप नया घर खरीदना चाह रहे हैं और सोच रहे हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई में से किस बैंक से होम लोन लेना बेहतर रहेगा तो ये जानना जरूरी है कि दोनों PSU बैंक की ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चीजों में क्या अंतर हैं. कौन सा बैंक सस्ता होम लोन देता है. फिलहाल दोनों बैंक फ्लोटिंग रेट (Floating Rate) पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं. हमने आपके लिए एक कंपेरिजन आर्टिकल तैयार किया है जो आपको आपकी सुविधा के अनुसार लोन के लिए बैंक चुनने में मदद करेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन

इस PSU बैंक के होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 7.45% है. प्रोसेसिंग फीस 0.50% (कम से कम ₹8,500, ज्यादा से ज्यादा ₹25,000) है. लोन के प्रीपेमेंट पर फोरक्लोजर चार्ज नहीं लगता है. यह बैंक मैक्सिमम 30 साल के लिए लोन देता है और ब्याज फ्लोटिंग रेट पर उपलब्ध है. यह बैंक मैक्सिमम 10.20% ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करता है.

SBI होम लोन

इस PSU बैंक की शुरुआती ब्याज दर 7.50% हैं जो फ्लोटिंग है. यह बैंक लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 0.35% चार्ज करता है. इस बैंक में भी प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर चार्ज नहीं लगता है और होम लोन के लिए मैक्सिमम टेन्योर 30 साल का है.

दोनों बैंक के ब्याज दर रेपो रेट पर आधारित (Repo Rate बदलने पर ब्याज दर में बदलाव) होते हैं.

विशेषताबैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)एसबीआई (SBI)
शुरुआती ब्याज दर7.45%7.50%
प्रोसेसिंग फीस0.50% (₹8,500–₹25,000)0.35%
प्रीपेमेंट / फोरक्लोजर चार्जनहींनहीं
अधिकतम लोन अवधि30 साल30 साल
फ्लोटिंग रेटहांहां
अधिकतम ब्याज दर10.20%रेपो दर पर आधारित

किसका लोन है सस्ता

अगर दोनों बैंकों की शुरुआती ब्याज दर को देखा जाए तो बैंक ऑफ बड़ौदा का होम लोन एसबीआई के मुकाबले सस्ता दिखाई पड़ रहा है. एक तो ब्याज दर में अंतर है और दूसरा प्रोसेसिंग फीस में भी ज्यादा फायदा बैंक ऑफ बड़ौदा से ही होम लोन लेने में नजर आ रहा है. ऐसे में अगर आप चाहें तो बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन से एसबीआई के मुकाबले सस्ता लोन ले सकते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 या इससे अधिक है तो शुरुआती ब्याज दर यानी बैंक की सबसे कम ब्याज दर पर आपको होम लोन मिल सकता है. यह आपकी उम्र, एलिजिबिलिटी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ लोन की तुलना बताई गई है. लोन लेने सेपहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.