क्या आपके घर में रखा है ₹5-10 लाख का सोना, जान लें नियम, सिर्फ इतना ही गोल्ड रखने की है इजाजत
भारत में दिवाली पर सोना खरीदने की परंपरा पुरानी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकार ने घर में रखे जाने वाले सोने की सीमा तय की है. आयकर विभाग सोने की खरीद पर नजर रखता है और तय लिमिट से अधिक सोना रखने पर नोटिस या छापामारी हो सकती है.
दिवाली नजदीक आते ही सोना खरीदने की होड़ मच जाती है. भारत में सोने की खरीदारी सिर्फ गहने के तौर पर ही नहीं की जाती है, बल्कि इसे निवेश का भी अहम तरीका माना है. इसके अलावा, शादी-ब्याह से लेकर तमाम मौकों पर सोने की खरीदारी की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. भारत में सोने का इतना जबरदस्त क्रेज है कि लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी इसे अपने पास इकट्ठा करते जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि घर पर कितना सोना रख सकते हैं? सरकार ने इसकी लिमिट तय कर रखी है. क्या आपको पता है कि आयकर विभाग सोने की खरीदारी पर नजर रखता है और तय लिमिट से ज्यादा गोल्ड रखने पर आप कानूनी लफड़े में पड़ सकते हैं. आपको नोटिस मिल सकता है या आपके घर छापामारी भी की जा सकती है. आइए हम आपको घर में गोल्ड रखने के नियम की जानकारी देते हैं ताकि आपको यह पता चल जाए कि घर पर कानूनी तौर पर कितना सोना रख सकते हैं ताकि हम इनकम टैक्स की जांच से बचे रहे.
आयकर विभाग क्या कहता है
भारत में घर में सोना रखने की मात्रा की कोई कानूनी सीमा नहीं है. यानि कोई भी नागरिक अपने पास कितनी भी मात्रा में सोने के आभूषण और सिक्के रख सकता है, बशर्ते आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान वह यह साबित कर सके कि यह सोना उसकी लीगल इनकम से खरीदा गया है.
कितनी है नॉन-सीजेबल गोल्ड लिमिट
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की गाइडलाइन के मुताबिक, भारत में सोने की खरीद और स्टोरेज के नियम पुरुषों, विवाहित और अविवाहित महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं. विवाहित महिलाओं को अपने पास 500 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है. वहीं, अविवाहित महिलाएं 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम तक सोना अपने पास रख सकते हैं. सरकारी एजेसियों की छापेमारी के दौरान अगर कोई व्यक्ति इसकी खरीदारी का लीगल स्रोस साबित नहीं कर पाता है तो भी इस सीमा तक का सोना जब्त नहीं किया जा सकता है. अगर आपके पास खरीदारी की रसीदें या विरासत के कागजात हैं तो आप इन लिमिट से अधिक सोना भी कानूनी रूप से घर पर रख सकते हैं. आयकर विभाग की नॉन-सीजेबल गोल्ड लिमिट बिना डॉक्यूमेंट्स वाले गोल्ड पर ही लागू होती है.
बिना डॉक्यूमेंट्स के कितने कीमत का सोना घर में रख सकते हैं
व्यक्ति | सोने की सीमा (ग्राम) | 22 कैरेट सोने का मूल्य (₹) |
---|---|---|
पत्नी (Wife) | 500 ग्राम | ₹57,15,000 |
पति (Husband) | 100 ग्राम | ₹11,49,000 |
अविवाहित पुत्री (Unmarried daughter) | 250 ग्राम | ₹28,57,500 |
कुल सोने का मूल्य | ₹97,21,500 | |
मेकिंग चार्ज (12%) | ₹11,66,580 | |
कुल सोने का मूल्य (मेकिंग चार्ज सहित) | ₹1,08,88,080 |
सोने की कीमतें तनिष्क की बेवसाइट से ली गई हैं. ये कीमतें 12 अक्टूबर 2025 की हैं.