पिछले साल धनतेरस-दिवाली पर ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी पर हुए थे ये फ्रॉड, इस बार ना करें गलतियां

पिछले साल धनतेरस और दिवाली पर ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी में कई लोग ठगी का शिकार हुए. कई फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स ने लोगों का पैसा और निजी डेटा चुराया. इस बार सावधानी बरतें, केवल भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें और ऑफर्स या लिंक पर तुरंत विश्वास न करें.

गोल्ड की ऑनलाइन खरीदारी Image Credit: canva

धनतेरस और दिवाली का त्योहार आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं. इस पर्व पर सोना-चांदी खरीदने को काफी शुभ माना जाता है. इस दिन बाजारों में काफी भीड़ भी होती है और ज्वेलर्स की दुकानों में सोना-चांदी खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. भीड़ या अन्य परेशानी से बचने के लिए कई लोग सोने की खरीदारी करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करना पसंद करते हैं और धनतेरस-दिवाली पर गोल्ड को सस्ते में खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर्स भी अपनी नजरें टिकाए रखते हैं.अगर आप भी त्योहारों में ऑनलाइन सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जायें और जान लें कि पिछले साल धनतेरस-दिवाली पर ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी पर हुए क्या-क्या फ्रॉड हुए थे ताकि इस बार ठगी के शिकार न हों. आइए जानते हैं.

ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी पर इस बार ना करें ये गलतियां

पिछले साल धनतेरस और दिवाली के मौके पर कई लोगों ने ऑनलाइन गोल्ड खरीदते समय ठगी का सामना किया. फर्जी ऐप्स और वेबसाइट्स ने ग्राहकों के पैसे और निजी डेटा चुराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसलिए इस बार सोने की ऑनलाइन खरीदारी करते समय बेहद सतर्क रहना जरूरी है.

यह काम करना बिल्कुल न भूलें

आप चाहे सोना ऑनलाइन खरीदें या फिर किसी स्टोर से, आपको इस बात पर खास ध्यान रखना चाहिए कि आपको बिल कैसा दिया जा रहा है. हमेशा एक पक्का बिल ही लें जिसमें ज्वेलर का नाम, टिन नंबर, जीएसटी नंबर आदि लिखा हो. क्योंकि भविष्य में सोना बेचने के दौरान ये मददगार साबित हो सकता है. पक्का बिल इस बात की भी पुष्टि करता है कि आप किसी ठगी के शिकार नहीं हुए हैं.