PPF से लें लोन या पर्सनल लोन? कौन है ज्यादा फायदेमंद, दोनों में क्या है फर्क

इस दिवाली पर खर्चों के लिए लोन लेते समय पीपीएफ-आधारित लोन और पर्सनल लोन के बीच अंतर समझना जरूरी है. पीपीएफ लोन सुरक्षित, ब्याज दर वाला होता है जबकि पर्सनल लोन क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. पर्सनल लोन बड़ी वित्तीय जरूरतों के लिए उपयुक्त है और अधिक लचीलापन देता है. आइये दोनों के फीचर को समझते हैं.

PPF लोन vs पर्सनल लोन Image Credit: canva

इस दिवाली पर अगर आप कुछ खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास कई अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं. इनमें से दो विकल्प हैं पीपीएफ-आधारित लोन और पर्सनल लोन. पीपीएफ-आधारित लोन सुरक्षित, कम ब्याज दर वाले होते हैं और पीपीएफ राशि के 25% तक सीमित होते हैं. दूसरी ओर, पर्सनल लोन असुरक्षित होता है और यह लोन लेने वाले की साख पर यानि क्रेडिट पर आधारित होता है. इसके अलावा, पर्सनल लोन बड़ी वित्तीय जरूरतों, जैसे शादी, यात्रा, शिक्षा और मेडिकल सर्जरी के लिए आइडियल होते हैं और उधार ली गई धनराशि के उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है. ये दोनों ही लोन सुविधाजनक हैं लेकिन इनमें कुछ अहम अंतर भी हैं जिन्हें जानना जरूरी है ताकि आप समझदारी से फैसला ले सकें.

पीपीएफ पर लोन और पर्सनल लोन की तुलना

फीचरपीपीएफ पर लोनपर्सनल लोन
लोन राशिपीपीएफ बैलेंस का अधिकतम 25% तकक्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार पर
ब्याज दरसामान्यतः पीपीएफ दर से 1-2% अधिक (~7.1%)9.99% प्रति वर्ष से शुरू (प्रमुख बैंकों से)
जमानत (Collateral)पीपीएफ बैलेंस द्वारा सुरक्षितअनसिक्योर्ड
भुगतान अवधि (Repayment Tenure)अधिकतम 36 महीने तक12 से 60 महीने तक, अधिक लचीलापन
प्रति वर्ष ऋणों की संख्याप्रति वित्तीय वर्ष में एक बारक्रेडिट स्कोर और रिपेमेंट क्षमता के आधार पर वर्ष में कई बार
पीपीएफ बैलेंस पर प्रभावयदि समय पर भुगतान किया जाए तो ब्याज मिलता रहता हैकोई प्रभाव नहीं
उपयोग प्रतिबंधकोई प्रमुख प्रतिबंध नहींकोई प्रतिबंध नहीं
प्रोसेसिंग समयलंबी और औपचारिक प्रक्रियापात्रता पूरी होने पर तेज ऑनलाइन वितरण

पर्सनल लोन के जोखिम

इसे भी पढ़ें: 575 क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी ले सकते हैं पर्सनल लोन, बस फॉलो करें ये टिप्स, झट से मिलेगा अप्रूवल