CBDT ने बढ़ा दी टैक्स ऑडिट की डेडलाइन, अब 31 अक्टूबर तक फाइल कर सकेंगे रिपोर्ट
Income Tax: सीबीडीटी को चार्टर्ड अकाउंटेंट निकायों सहित अलग-अलग व्यावसायिक संगठनों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद डेडलाइन बढ़ाया है. अनुरोध में कहा गया था कि टैक्सपेयर्स और प्रैक्टिशनर्स द्वारा समय पर ऑडिट रिपोर्ट पूरी करने में आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला गया.
Income Tax: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने वर्ष 2024-25 के लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इनकम टैक्स विभाग ने लिखा, ‘CBDT ने अधिनियम की धारा 139 की उप-धारा (1) के स्पष्टीकरण 2 के खंड (a) में निर्दिष्ट टैक्सपेयर्स के लिए पिछले वर्ष 2024-25 (टैक्स निर्धारण वर्ष 2025-26) के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तय तारीख को 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 करने का निर्णय लिया है.
डेडलाइन बढ़ाने के लिए किया गया था अनुरोध
सीबीडीटी को चार्टर्ड अकाउंटेंट निकायों सहित अलग-अलग व्यावसायिक संगठनों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद डेडलाइन बढ़ाया है. अनुरोध में कहा गया था कि टैक्सपेयर्स और प्रैक्टिशनर्स द्वारा समय पर ऑडिट रिपोर्ट पूरी करने में आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला गया.
टैक्स बॉडी के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के कारण सामान्य व्यावसायिक और व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ने वाले असर सहित कई कारणों का हवाला देते हुए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. यह मुद्दा उच्च न्यायालयों में भी उठाया गया है. देश भर के विभिन्न उच्च न्यायालयों में 30 रिट याचिकाएं दायर की गई हैं जिनमें समय सीमा बढ़ाने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है.
हाई कोर्ट ने दिया था निर्देश
राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने पहले सरकार और सीबीडीटी को टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर करने का निर्देश दिया था. कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी सीबीडीटी से समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया था. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (AIFTP) ने भी सीबीडीटी से टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.
बेहतर तरीके से काम कर रहा है पोर्टल
सीबीडीटी ने यह भी पुष्टि की है कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहा है, कोई तकनीकी समस्या नहीं है और टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सफलतापूर्वक अपलोड हो रही है. 24 सितंबर तक लगभग 4,02,000 टैक्स ऑडिट रिपोर्ट अपलोड हो चुकी हैं. इसके अलावा 23 सितंबर 2025 तक 7.57 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं.