मोदी सरकार ने 10.90 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिया बोनस का दिवाली गिफ्ट, 78 दिन का मिलेगा पैसा

Railway Employees Bonus: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बोनस उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर है. शहरी और सेमी-अर्बन दोनों ही बाजारों में सबसे बड़े उपभोक्ता समूहों में से एक, रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान से घरेलू खर्च में सीधे तौर पर बढ़ोतरी हो सकती है.

भारतीय रेल Image Credit: Tv9

Railway Employees Bonus: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,866 करोड़ रुपये के प्रोडक्टिविटी लिंक्स बोनस को मंजूरी दे दी, जिससे उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए 10.90 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बोनस उनके 78 दिनों के वेतन के बराबर है. पिछले साल भी मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 2,029 करोड़ रुपये के बोनस को मंजूरी दी थी, जिससे 11,72,240 कर्मचारियों को लाभ हुआ था.

यह मंजूरी ऐसे महत्वपूर्ण समय पर मिली है, जब खुदरा विक्रेताओं और व्यवसायों को कई प्रोडक्ट कैटेगरी में हाल ही में जीएसटी दर में कटौती के बाद त्योहारी सीजन में मजबूत मांग की उम्मीद है.

कितना मिलेगा पैसा?

एक पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है. यह राशि विभिन्न प्रकार के रेल कर्मचारियों को दी जाएगी, जिनमें ट्रैक मेंटेनर, लोकोमोटिव पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी शामिल हैं.

त्योहारी खरीदारी को मजबूती मिलने की उम्मीद

शहरी और सेमी-अर्बन दोनों ही बाजारों में सबसे बड़े उपभोक्ता समूहों में से एक, रेलवे कर्मचारियों को बोनस भुगतान से घरेलू खर्च में सीधे तौर पर बढ़ोतरी हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्यूरेबल गुड्स से लेकर कपड़ों और त्योहारों की जरूरी चीजों तक, दिवाली से पहले ज्यादा खर्च करने योग्य आय आमतौर पर मजबूत खुदरा बिक्री में तब्दील होती है.

95000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

इसके अलावा, वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने 94,000-95,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कुछ बहुत ही ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. आज की कैबिनेट बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 94,000-95,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. हमारे रेलवे के लिए, बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया लाइन के डबलिंग की मंजूरी दी गई है. अब तक यह सिंगल लाइन थी, जिसकी क्षमता सीमित थी. डबल लाइन होने से इसकी क्षमता में काफी वृद्धि होगी.’

यह भी पढ़ें: एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनी का शेयर कराएगा जोरदार कमाई, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; इतना आएगा उछाल

Latest Stories

फीस बिल्कुल ZERO, लेकिन रिवॉर्ड्स MAXIMUM! ये 7 क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की क्यों बन रहे हैं पहली पसंद?

8वें वेतन आयोग में बदलेंगे पुराने फॉर्मूले, लागू होगी नई मेथोडोलॉजी; नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा असर

रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के वो 5 गोल्डन रूल, जो बनाएंगे आपको करोड़पति! पैसा बनेगा आपका गुलाम

NPS अब और भी फायदेमंद! गोल्ड-सिल्वर ETF के साथ Nifty 250 में निवेश को मिली मंजूरी

बैंक कस्टमर के लिए बड़ी खबर, जल्द बदलेगा फीस चार्ज का तरीका; RBI हटाएगा ओवरलैप फीस, लोन चार्ज भी होंगे क्लीयर

नए लेबर कोड से पैसा कटने का खतरा खत्म, ₹15000 PF सीमा रहने पर नहीं घटेगी टेक-होम सैलरी; लेबर मिनिस्ट्री ने दिया जवाब