रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के वो 5 गोल्डन रूल, जो बनाएंगे आपको करोड़पति! पैसा बनेगा आपका गुलाम
रॉबर्ट कियोसाकी की किताब 'Rich Dad Poor Dad' ने दुनिया भर में लाखों लोगों की सोच बदल दी. अमीर और गरीब की मानसिकता का फर्क समझाकर उन्होंने सिखाया कि पैसा कमाना सिर्फ मेहनत नहीं, सही सोच है. उनकी ये पांच सबक आज भी आपको फाइनेंशियल फ्रीडम की राह पर ले जा सकते हैं बस शुरुआत करें और कभी हार न मानें!
Rich Dad Poor Dad: दुनिया की सबसे प्रभावी पर्सनल फाइनेंस किताबों में से एक ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने पैसे बनाने का तरीका बदलकर रख दिया. उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर ले जा रही हैं. अगर आप भी सोचते हैं कि अच्छी सैलरी ही अमीरी की गारंटी है, तो कियोसाकी की ये पांच प्रैक्टिकल सबक आपकी सोच हमेशा के लिए बदल देंगे. ये सबक न सिर्फ पैसा कमाने के हैं, बल्कि अमीरों की तरह सोचने के भी हैं, जो आपको प्रेरित करेंगे कि अभी से शुरुआत करें और अपनी जिंदगी को बदलें!
एसेट खरीदने पर ध्यान दो
रॉबर्ट कियोसाकी कहते हैं कि अमीर लोग सबसे पहले एसेट्स खरीदते हैं, लायबिलिटी नहीं. एसेट वो है जो आपकी जेब में पैसा डालता है, जबकि लायबिलिटी वो जो जेब से पैसा निकालता है. ज्यादातर लोग नई कार, महंगे फोन या बड़े घर जैसी चीजें खरीदकर खुश होते हैं, लेकिन ये मेंटेनेंस और ईएमआई के जरिए पैसा खींचती रहती हैं. अमीर लोग पहले बिजनेस, स्टॉक्स, रेंटल रियल एस्टेट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी जैसे एसेट्स बनाते हैं, जो लगातार इनकम जनरेट करते हैं. उसके बाद ही लग्जरी आइटम्स खरीदते हैं.
Job को नहीं Skill को वेल्थ बनाओ
कियोसाकी का मानना है कि नौकरी बिल भरने के लिए है, लेकिन असली वेल्थ स्किल्स से बनती है. वे कहते हैं, “Work to learn, not to earn.” यानी कमाने के लिए नहीं, सीखने के लिए काम करो. सेल्स, मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, इन्वेस्टिंग, मनी मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप जैसी स्किल्स लगातार अपग्रेड करो. ये स्किल्स कंपाउंड होती हैं. अगर आपको सेल करना आता है, तो किसी भी इंडस्ट्री में सफल हो सकते हो. उन्होंने खुद मरीन सर्विस और जेरोक्स में काम करके सेल्स सीखी और फिर बिजनेस बनाए.
रिस्क लेने से डरो नहीं
कियोसाकी कहते हैं कि सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क न लेना है. गरीब और मिडल क्लास पैसे खोने से डरते हैं, जबकि अमीर अज्ञानता से डरते हैं. वे जल्दबाजी में इन्वेस्ट नहीं करते, बल्कि पहले अच्छे से सीखते हैं. स्टॉक मार्केट समझो, रियल एस्टेट के कानून जानो, बिजनेस मॉडल रिसर्च करो फिर कैलकुलेटेड रिस्क लो. अमीर बनने के लिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना जरूरी है, लेकिन तैयारी के साथ.
अपने लिए पैसे कमाओ
कियोसाकी का फेमस कथन है, “The poor and middle class work for money. The rich make money work for them.” यानी गरीब और मिडल क्लास पैसे के लिए काम करते हैं, अमीर पैसा उनके लिए काम करवाते हैं. इनकम सिर्फ घंटों की मेहनत से नहीं, बल्कि कैश-फ्लो जनरेट करने वाले एसेट्स से आनी चाहिए जैसे स्टॉक्स से डिविडेंड, रेंटल इनकम, साइड बिजनेस, रॉयल्टी या ऑटोमेटेड ऑनलाइन इनकम. फाइनेंशियल लिटरेसी इसी के लिए जरूरी है, ताकि आप ऐसी सिस्टम बना सको जहां बिना काम किए भी पैसा आता रहे.
हार मत मानो
कियोसाकी की सभी शिक्षाओं का सार यही है कि वेल्थ सबसे पहले दिमाग में बनती है. दो लोग एक ही सैलरी कमा रहे हों, तो भी एक अमीर बन जाता है और दूसरा पे-चेक टू पे-चेक जीता है. फर्क सिर्फ माइंडसेट का है. अमीर लोग ऑपर्च्युनिटी, लॉन्ग-टर्म प्लानिंग की सोच रखते हैं. और सबसे महत्वपूर्ण वे कभी हार नहीं मानते. कियोसाकी कहते हैं, “You are only poor if you give up.”