EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब ATM से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, इस डेट से मिलेगी सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें जल्द एटीएम कार्ड से अपने पीएफ खाते से अपने अंशदान का एक हिस्सा निकालने की सुविधा मिल सकती है. खबर है कि ईपीएफओ अपने सदस्यों को जनवरी 2026 से एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने पर विचार कर रहा है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ अपने सदस्यों को जनवरी 2026 से अपनी भविष्य निधि बचत का एक हिस्सा सीधे एटीएम से निकालने की सुविधा से दे सकता है. इस विचार पर अगले महीने The Central Board of Trustees (CBT) की बैठक में मुहर लगाई जा सकती है. यह बैठक अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होनी है, अगर यह योजना लागू हो जाती है तो इससे आपके लिए ईपीएफओ के पैसे तक पहुंचना बहुत आसान और तेज हो जाएगा. मौजूदा समय में सदस्यों को अपनी पीएफ फंड निकालने के लिए करीब 10 से 15 दिन का समय लग जाता है. वहीं, ATM की सुविधा शुरू होने के बाद यह मिनटों का काम हो जाएगा.
पैसे निकासी की तय होगी लिमिट
सीबीटी के एक सदस्य ने मनीकंट्रोल को बताया, “ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसे लेनदेन की अनुमति देने के लिए तैयार है.” उन्होंने आगे कहा, “एटीएम से निकासी की एक लिमिट होगी लेकिन इस पर अभी चर्चा होना बाकी है.”
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एटीएम से निकासी की सुविधा को एक जरूरत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि सरकार ईपीएफओ के सदस्यों को अपनी जमा राशि तक पहुंचने के लिए ज्यादा एक्सेस प्रदान करना चाहती है.” उन्होंने आगे बताया, “मंत्रालय ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए बैंकों के साथ-साथ आरबीआई से भी बात की है.”
आएगा विशेष ईपीएफओ कार्ड
ईपीएफओ अपने सदस्यों को एक विशेष कार्ड जारी करेगा जिससे वे एटीएम से अपनी राशि का एक हिस्सा निकाल सकेंगे. ईपीएफओ ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए जरूरी तकनीक पहले ही तैयार कर ली है और निकासी की सीमा तय करने पर काम जारी है. विशेष ईपीएफओ कार्ड पर भी काम चल रहा है ताकि सदस्य अपने नियमित बैंक कार्ड की बजाय इनका इस्तेमाल कर सकें. बैंकों और आरबीआई के साथ बातचीत चल रही है ताकि सभी जरूरी जानकारियां जुटाई जा सकें और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कदम से सभी संबंधित लोगों के लिए कागजी कार्रवाई और प्रतीक्षा समय में भारी कमी आ सकती है. आज की तारीख में, ईपीएफओ का कुल फंड 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसके कुल सदस्य लगभग 7.8 करोड़ हैं.
ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट अमाउंट
इस साल की शुरुआत में, ईपीएफओ ने अपने ग्राहकों के लिए फंड की उपलब्धता को आसान बनाने के लिए ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट अमाउंट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था. ईपीएफओ ऑटोमैटिक क्लेम के दावे की एलिजिबिलटी की पुष्टि के लिए डिजिटल जांच और एल्गोरिदम के एक सेट का उपयोग करता है. यह पूरी प्रक्रिया सिस्टम-संचालित है और सदस्य के केवाईसी विवरण पर आधारित है.