क्रिप्टो पाठशाला: पैसा लगाने से पहले समझें इन पांच शब्दों का मतलब, बिना समझे निवशे बन सकता है मुसीबत
Cryptocurrency का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हो चुका है. भारत में भी इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन, अक्सर जरूरी बातों को समझे बिना ही उत्साह और लालच में किया गया निवेश मुसीबत का सबब बनता है.
Cryptocurrency में निवेश का एक नया और उत्साहजन ठिकाना बन रहा है. आए दिन क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के कुछ घंटों में अमीर होने की कहानियां सामने आ रही हैं. यहां तक कि दुनियाभर के तमाम निवेशक भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि उन्हें क्रिप्टो में निवेश से उम्मीद से कहीं ज्यादा रिटर्न मिला है. इस तरह के माहौल में किसी भी नए शख्स का क्रिप्टो में निवेश के लिए उत्सुक हो जाना सहज है.
खासतौर पर जब वैश्विक स्तर पर स्टॉक्स मार्केट में रेगुलेशन कठोर होते जा रहे हैं और गोल्ड सहित तमाम कमोडिटी में रिटर्न एक सीमा में बना हुआ है. ऐसे में लालच से प्रेरित कहें या ज्यादा जोखिम उठाने को उत्सुक लेकिन, बड़ी संख्या में नए निवेशक क्रिप्टो का रुख कर रहे हैं. बहरहाल, एक कामयाब क्रिप्टो निवेशक बनने के लिए जरूरी है कि आप पहले इसकी बुनियादी बातें सीखें. यहां क्रिप्टो पाठशाली में आज 5 ऐसे क्रिटिकल शब्दों के बारे में बताया गया है, तो क्रिप्टो में निवेश करने से पहले आपके लिए जानना जरूरी है.
क्या होते हैं ऑल्टकॉइन?
आज क्रिप्टोकरेंसी मोटे तौर पर दो खित्तों में बंटी हैं. एक तरफ बिटकॉइन का राज है, वहीं शेष हिस्से में बाकी सभी क्रिप्टोकरेंसी शामिल हैं. बिटकॉइन के अलावा जितनी भी क्रिप्टोकरेंसी हैं, उन्हें ऑल्टकॉइन कहा जाता है. इस कंसेप्ट का मतलब है कि बिटकॉइन के अलावा सभी कॉइन बिटकॉइन के अल्टरनेटिव के तौर पर आए हैं. हालांकि, असल में इसका मतलब यह नहीं कि बिटकॉइन के अलावा सभी क्रिप्टोकरेंसी कमतर हैं.
कंसेंसस क्या होता है?
क्रिप्टोकरेंसी के संदर्भ में कंसेंसस यानी सर्वसम्मति असल में एक मेथड है, जिसके जरिये ब्लॉकचेन पार्टिसिपेंट इस बात पर सहमत होते हैं कि ब्लॉकचेन में क्या शामिल किया जाना चाहिए. फिलहाल, ज्यादातर क्रिप्टो नेटवर्क की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले दो सबसे प्रमुख कंसेंसस मेथड हैं, जिन्हें प्रूफ-ऑफ-वर्क और प्रूफ-ऑफ-स्टेक कहा जाता है.
क्या है UTXO का मतलब?
किसी भी क्रिप्टोकरेंसी नेटवर्क में वॉलेट बैलेंस असल में जिस तरह से दिखता है उसे UTXO यानी Unspent Transaction Output के तौर पर व्यक्त किया जाता है. मसलन, किसी व्यक्ति के वॉलेट में अगर 100 बिटकॉइन हैं, तो इनकी गणना UTXO के तौर पर की जाएगी. यह असल में वॉलेट पर किए गए सभी लेन-देन के योग से बची हुई अप्रयुक्त क्रिप्टो यूनिट होती हैं. संचयी रूप से किसी वॉलेट एड्रेस के UTXO का टोटल उस वॉलेट के लिए उपलब्ध बैलेंस को बनाता है.
क्या होते हैं DeFi?
DeFi यानी डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस असल में ऐसे एप्लिकेशन और सर्विसेज हैं, जो अंतिम उपयोगकर्ताओं को ब्लॉकचेन तकनीक और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये फाइनेंशियल सर्विसेज दे रहे हैं. एथेरियम नेटवर्क पर सैकड़ों DeFi एप्लिकेशन आज मौजूद हैं, जो यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी पर उधार लेने, उधार देने और ब्याज कमाने की सुविधा देते हैं.
क्रिप्टो का EVM क्या होता है?
एथेरियम वर्चुअल मशीन यानी EVM असल में एक ग्लोबल ब्लॉकचेन बेस्ड कंप्यूटर है. यह डेवलपर्स को एथेरियम नेटवर्क पर भरोसेमंद, डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन बनाने के लिए रनटाइम एनवायरमेंट देता है.