आयकर विभाग ने ITR-5 का एक्सेल फॉर्म ऑनलाइन किया उपलब्ध, फर्म से लेकर ट्रस्ट तक कर सकेंगे ई-फाइलिंग

आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR-5 का एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है, जिससे फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP), असोसिएशन ऑफ पर्सन्स (AOP), बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स (BOI) और विभिन्न प्रकार के ट्रस्ट अपनी आयकर रिटर्न आसानी और तेजी से भर सकेंगे.

ITR फाइलिंग Image Credit: Money9live/Canva

IT Department Excel Form: आयकर (IT) विभाग ने अब आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR-5 का एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है. यह फॉर्म खासतौर पर फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP), एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स (AOP) और बॉडीज ऑफ इंडिविजुअल (BOI) के लिए है. शनिवार, 9 अगस्त को विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में लिखा गया, “टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR-5 का एक्सेल यूटिलिटी अब लाइव है और फाइलिंग के लिए उपलब्ध है.”

किन्हें भरना है ITR-5?

ITR-5 फॉर्म उन इकाइयों के लिए है जो ITR-7 भरने के पात्र नहीं हैं. इसमें शामिल हैं-

पहले जारी हुए थे अन्य ITR फॉर्म

इससे पहले, विभाग ITR-2 और ITR-3 के एक्सेल यूटिलिटी फॉर्म जारी कर चुका है. ITR-1 और ITR-4 उससे भी पहले उपलब्ध करा दिए गए थे. जानें क्या हैं वह फॉर्म और उनकी पात्रता-

टैक्स फाइलिंग में सुविधा

पहले फर्म, LLP, ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं को ITR-5 भरने के लिए या तो मैनुअल प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी या फिर थर्ड-पार्टी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट! ITR के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, ऐसे मैसेज से रहें सतर्क