इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट! ITR के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, ऐसे मैसेज से रहें सतर्क

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर फर्जी ईमेल और मैसेज का स्कैम फैल रहा है! आयकर विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि साइबर ठग फिशिंग के जरिए लोगों के पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं. अगर आपको भी ITR रिफंड से जुड़ा कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो सावधान हो जाएं. जानिए कैसे पहचानें ये धोखाधड़ी.

Income Tax Return Phishing scams Image Credit: Canva/ Money9

Income Tax Return Phishing scams: क्या आपको भी इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर कोई ईमेल या मैसेज मिला है? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चेतावनी जारी की है कि कुछ साइबर क्रिमिनल फेक आईडी का इस्तेमाल करके लोगों को ठगी भरे मैसेज भेज रहे हैं. विभाग ने कहा है कि टैक्सपेयर्स द्वारा आईटीआर दाखिल करने में बढ़ोतरी के बीच फिशिंग स्कैम (Phishing scams) के खतरे भी बढ़ रहे हैं. ये स्कैमर्स टैक्सपेयर्स के पर्सनल डाटा चुराने या उनसे फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. अगर आपने हाल ही में ITR फाइल किया है, तो सतर्क हो जाइए. साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए रिटर्न रिफंड में देरी होने संबंधित मैसेज भेजते हैं. टैक्सपेयर्स रिटर्न पाने की जल्दबाजी में जालसाजों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते हैं और फिर यहीं से ठगी से शुरू हो जाती है. असली रिफंड के लिए आधिकारिक पोर्टल (incometax.gov.in) का ही इस्तेमाल करें. इस खबर में जानिए, कैसे पहचानें फर्जी ईमेल और क्या करें अगर आपके साथ भी ऐसा हो.

क्या है इनकम टैक्स Phishing Scams?

इनकम टैक्स फिशिंग स्कैम में साइबर चोर टैक्सपेयर्स को नकली ईमेल या मैसेज भेजता है. जैसे donotreply@incometaxindiafilling.gov.in. इसके बाद वे लोगों से इनकम टैक्स फाइल में गड़बड़ियां के बारे में बताते हैं. वे बताते हैं कि आपने आईटीआर फाइल करने में गलती की है, जिससे टैक्स कैलकुलेट नहीं हो पा रहा है. साथ ही मैसेज में एक लिंक भी भेजता है. टैक्सपेयर्स जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं वे साइबर अपराधी के जाल में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन भरिए ITR-3 फॉर्म, शेयर बाजार, क्रिप्टो और बिजनेस से कमाई करने वालों को फायदा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स से कहा है कि इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करें. आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि यदि आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है और आपको एक ईमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि आपके टैक्स कैलकुलेशन में दिक्कत आ रही है और रिफंड जारी किया जाना है, तो किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. यह एक फिशिंग स्कैम है! आगे विभाग ने कहा कि फिशिंग घोटालों से सावधान रहें! आयकर विभाग कभी भी फोन, ईमेल या एसएमएस पर पासवर्ड, ओटीपी या बैंक डिटेल्स जैसी पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है.

आयकर घोटाले से बचने के लिए क्या करें?

आयकर विभाग ने कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करके आप आयकर फिशिंग स्कैम में फंसने से बच सकते हैं.

  • ईमेल, व्हाट्सएप या एसएमएस में आने वाले उन संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें, जो आयकर विभाग से होने का दावा करते हैं.
  • केवल आधिकारिक डोमेन (@incometax.gov.in) से प्राप्त ईमेल पर ही विश्वास करें.
  • किसी भी फिशिंग प्रयास की रिपोर्ट webmanager@incometax.gov.in पर करें.
  • अनजान स्रोतों से आने वाले मैसेज को नजरअंदाज करें.
  • बैंक खाते का डिटेल्स, आधार, पासवर्ड, ओटीपी या अन्य पर्सनल इंफॉर्मेशन किसी के साथ कॉल, टेक्स्ट या ईमेल पर शेयर ना करें.

यह भी पढ़ें: इन 6 वेबसाइट्स से ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं ITR, जानें कितनी है फीस