97% लोगों के खातों में आया EPF का ब्याज, क्या आपको भी मिला? इन तरीकों से फटाफट चेक करें
वित्त वर्ष 2024-25 के ब्याज दर का पैसा क्रेडिट होने लगा है. अब तक 97 फीसदी लोगों के खातों में पैसा क्रेडिट भी हो गया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको ये पैसा मिला या नहीं, तो इसे नीचे बताए गए स्टेप्स से जान सकते हैं. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी. सरकार ने 22 मई, 2025 को 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी.
EPFO Interest Rate 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस हफ्ते आपके EPF खाते में 8.25% ब्याज जोड़ेगा. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी. सरकार ने 22 मई, 2025 को 2024-25 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी. अब वित्त वर्ष 2024-25 के ब्याज दर का पैसा क्रेडिट होने लगा है. अब तक 97 फीसदी लोगों के खातों में पैसा क्रेडिट भी हो गया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपको ये पैसा मिला या नहीं, तो इसे नीचे बताए गए स्टेप्स से जान सकते हैं.
EPFO पोर्टल से बैलेंस चेक करें
- EPFO की वेबसाइट पर जाएं.
- “Our Services” में “For Employees” चुनें, फिर “Member Passbook” पर क्लिक करें.
- अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- सही “Member ID” चुनकर अपना PF बैलेंस देखें.
UMANG ऐप से बैलेंस चेक करें
- UMANG ऐप डाउनलोड करें.
- “All Services” में “EPFO” चुनें.
- “Employee Centric Services” में “View Passbook” पर क्लिक करें.
- अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करके बैलेंस चेक करें.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें.
- कॉल दो रिंग के बाद अपने आप कट जाएगा.
- आपको SMS से लेटेस्ट PF बैलेंस और आखिरी जमा राशि की जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी
SMS से बैलेंस चेक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें.
- SMS का फॉर्मेट: EPFOHO UAN LAN
- UAN की जगह अपना 12 अंकों का UAN नंबर डालें.
- LAN की जगह अपनी पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर डालें, जैसे ENG (अंग्रेजी), HIN (हिंदी), MAR (मराठी) आदि.
- SMS भेजने के बाद आपको बैलेंस की जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़े: इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा