बैंक नॉमिनी में शामिल हो सकेंगे 4 नाम, बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगा आधार, 1 नवंबर से SBI Card में भी होगा ये बदलाव
इस नवंबर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम जनता, सरकारी कर्मचारियों समेत करोड़ों लोगों पर पड़ेगा. 1 नवंबर 2025 से बैंक खातों में मल्टीपल नॉमिनेशन की सुविधा, आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया में बदलाव, SBI Card के नए शुल्क नियम और पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता जैसे कई अहम प्रावधान लागू हो जाएंगे.
New Rules from November 1: नए महीने की शुरुआत के साथ इस नवंबर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम जनता, सरकारी कर्मचारियों समेत करोड़ों लोगों पर पड़ेगा. 1 नवंबर 2025 से बैंक खातों में मल्टीपल नॉमिनेशन की सुविधा, आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया में बदलाव, SBI Card के नए शुल्क नियम और पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट की अनिवार्यता जैसे कई अहम प्रावधान लागू हो जाएंगे. अगर आप भी इन बदलावों के दायरे में आते हैं, तो जानिए 1 नवंबर से क्या कुछ बदलने वाला है.
बैंक खातों में अब चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा
बैंक खाते में अब एक की जगह चार नॉमिनी जोड़े जा सकेंगे. इसके अलावा ग्राहक यह भी तय कर पाएंगे कि चार नॉमिनी में से किसे कितना हिस्सा मिलेगा और किसे प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से पुष्टि की गई है कि 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग लॉ (संशोधन) अधिनियम 2025 की धारा 10 से 13 के प्रावधान लागू हो जाएंगे. बात दें यह एक व्यावहारिक कदम माना जा रहा है, खासकर उन परिवारों के लिए जहां लोग अपने जीवनसाथी, बच्चे या माता-पिता को नामांकित करना होता है.
आधार कार्ड अपडेट के नियम बदले
UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 नवंबर 2025 से अब आधार कार्ड धारकों को अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कोई डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, आसान और पेपरलेस होगी. UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने कहा है कि इससे लोगों का समय बचेगा और अपडेट प्रक्रिया तेज होगी. यूआईडीएआई राशन कार्ड, मनरेगा, पैन कार्ड, पासपोर्ट और स्कूल रिकॉर्ड जैसे सरकारी डेटाबेस से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन करेगा. यानी अब डॉक्युमेंट अपलोड करने का झंझट खत्म हो जाएगा.
SBI Card के नियमों में बड़ा बदलाव
SBI Card ने अपने कस्टमर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है. ये बदलाव 1 नवंबर से लागू होंगे. कंपनी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुछ खास ट्रांजैक्शनों पर नए फीस लागू होंगे. इनमें थर्ड-पार्टी ऐप से की जाने वाली एजुकेशन पेमेंट्स और वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन शामिल हैं. इसके तहत अगर कोई कस्टमर स्कूल, कॉलेज या किसी दूसरी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की फीस थर्ड-पार्टी ऐप या पेमेंट एग्रीगेटर जैसे PhonePe, Paytm, Razorpay आदि के जरिए करता है, तो उस पर 1 फीसदी ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा.
उदाहरण के लिए, अगर किसी स्टूडेंट ने इन ऐप्स के जरिए 10,000 रुपये की फीस भरी, तो उसे 100 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. हालांकि, अगर पेमेंट संस्थान की वेबसाइट या उसके कैंपस में मौजूद POS मशीन से किया जाता है, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा.
वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी 1 फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज
1 नवंबर से SBI Card यूजर्स को 1,000 से अधिक के वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर भी 1 फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यानी अगर कोई ग्राहक 2,000 रुपये अपने डिजिटल वॉलेट (जैसे Paytm Wallet या Amazon Pay) में लोड करता है, तो उसे 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की आखिरी तारीख
केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगियों को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना होगा, ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे. यह प्रोसेस प्रमाणित करती है कि पेंशनधारी जीवित हैं और पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं. इससे पहले, 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले पेंशनभोगियों को पहले ही 1 अक्टूबर से प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- 1 नवंबर से बदल जाएंगे SBI Card के नियम, थर्ड-पार्टी ऐप से फीस भरने और वॉलेट लोड करने पर लगेगा 1% चार्ज