अब नहीं लेकर घूमना होगा आधार कार्ड, UIDAI ने बनाया एक ऐसा ऐप अब हर वक्त साथ रहेगी आपकी ID
घर-बाहर हर जगह आधार की जरूरत से परेशान? mAadhaar ऐप ने इस समस्या का हल निकाल दिया है. अब बस कुछ क्लिक्स में अपना डिजिटल आधार तैयार करें और हमेशा अपने साथ रखें. बैंक से लेकर रेलवे तक सभी जगह आसानी से अपने डिजिटल आधार का इस्तेमाल कर पाएंगे और वो भी सुरक्षित, तेज और बेहद आसान तरीके से.
Aadhaar Card In Your Smartphone: क्या आप भी आधार कार्ड ढूंढते-ढूंढते परेशान हो जाते हैं? स्कूल में एडमिशन लेना हो, किराए के मकान में रहने से पहले, सरकार की किसी योजना का लाभ होना हो या EMI पर कुछ खरीदना हर जगह आपसे मांगे गए डॉक्यूमेंट में आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. कई बार हम इसे अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं. अब चिंता की कोई बात नहीं! mAadhaar ऐप आपके स्मार्टफोन में ही आधार को सुरक्षित रखने का बेहतरीन तरीका है. यह UIDAI द्वारा लॉन्च किया गया है. बिना किसी झंझट के बस 5 मिनट और कुछ आसान स्टेप्स में आपका आधार डिजिटल हो जाएगा. चाहे बैंक का काम हो, ट्रेन का टिकट बुक करना हो या मोबाइल सिम लेना हो, अब आपका आधार हमेशा आपके साथ रहेगा. आप इन 5 स्टेप्स को फॉलो करके अपना आधार सुरक्षित, सुविधाजनक और बिल्कुल आसान तरीके से अपने पास रख सकते हैं.
ऐप इंस्टॉल करें
अपने Android या iPhone पर, ऑफिसियल ऐप स्टोर पर mAadhaar खोजें. यह कंफर्म करें कि यह एक UIDAI ऐप है, जिसमें फेस आईडी और QR ऑथेंटिकेशन है. सेटअप प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
अनलॉक पासवर्ड बनाएं
ऐप खोलने के बाद, अपने अनलॉक पासवर्ड के रूप में चार अंकों का पिन बनाएं. फिर, नंबर लिखकर या अपने आधार कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना आधार रजिस्टर्ड करें. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. इसी के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: खो गया Aadhar Card, नंबर भी नहीं है याद; झटपट ऐसे करें रिकवर
साझा करने के लिए जानकारी चुनें
अगर आपको अपना आधार किसी के साथ शेयर करना हो, तो रजिस्ट्रेशन के बाद, “शेयर” विकल्प पर जाएं और चुनें कि आप अपना पूरा आधार शेयर करना चाहते हैं या मास्क्ड आधार, जिसके अंतिम चार अंक दिखाई देते हैं. आप यह भी चुन सकते हैं कि आप जिनके साथ अपना आधार शेयर कर रहे हैं उनका लिंग, पता, या आयु क्या है, जो वेरिफिकेशन करने वाले के द्वारा पूछे गए सवालों पर आधारित हो.
क्यूआर कोड स्कैन करें आधार दिखाएं
अगर किसी सर्विस आउटलेट पर पूछा जाए, तो वेरिफिकेशन करने वाले का क्यूआर कोड स्कैन करें या ऐप का इस्तेमाल करके अपना क्यूआर कोड दिखाएं. ऐप में फेस आईडी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आपकी पहचान को तुरंत वेरिफाइ कर देता है, और केवल आपके पास ही अपने आधार डिटेल्स शेयर करने का अधिकार होता है. कोई भी डॉक्यूमेंट किसी के हाथ नहीं लग सकता है.
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक करें
सुरक्षा के लिहाज से, आप ऐप के जरिए अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (आंख की पुतली या फिंगरप्रिंट) को लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई भी आपके आधार का इस्तेमाल ना कर सके. आप अपने फोन से आधार के डाटा को हंटा भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें: देश का पहला आधार इस महिला के नाम, लेकिन फिर भी योजनाओं का फायदा नहीं, केवल 3500 रुपये कमाई