Aadhaar Card Photo Update: अब सिर्फ ₹100 में बदलें आधार कार्ड पर लगी पुरानी फोटो, जानें पूरी प्रक्रिया

UIDAI ने आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब आप सिर्फ 100 रुपये देकर अपनी पुरानी या धुंधली फोटो को नई फोटो से अपडेट कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया 30 से 90 दिन में पूरी होती है और आप e-Aadhaar डाउनलोड करके नई फोटो पा सकते हैं.

आधार कार्ड के फोटो को कैसे बदलें? Image Credit: @Money9live

Aadhaar Card Photo Update Steps: क्या आपके आधार कार्ड पर लगी धुंधली या पुरानी फोटो देखकर आपको भी परेशानी होती है? बैंक, एयरपोर्ट या किसी सरकारी काम के दौरान कई बार फोटो साफ न होने से पहचान में दिक्कत आ सकती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 100 रुपये शुल्क देना होगा.

कैसे करें आधार कार्ड में फोटो अपडेट?

कितने दिन में बदल जाएगी फोटो?

UIDAI के नियमों के मुताबिक, फोटो अपडेट होने में आमतौर पर 30 दिन का समय लगता है. हालांकि कुछ मामलों में यह प्रक्रिया 90 दिन तक भी जा सकती है. जैसे ही अपडेट पूरा हो जाता है, आप अपने e-Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें नई फोटो शामिल होगी.

और क्या बदल सकते हैं आधार में?

इस प्रक्रिया से आप सिर्फ फोटो ही नहीं, बल्कि नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर जैसे दूसरे विवरण भी बदल सकते हैं. लेकिन अगर आपको सिर्फ फोटो बदलनी है, तो आवेदन में केवल फोटो अपडेट का विकल्प चुनें.

क्यों जरूरी है फोटो बदलना?

आधार कार्ड देशभर में पहचान और पते का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. अगर फोटो पुरानी या धुंधली होगी, तो बैंकिंग, यात्रा या सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मुश्किल हो सकती है. ऐसे में 100 रुपये खर्च करके एक नई और साफ फोटो लगवाना न केवल आसान है बल्कि आपके लिए बेहद उपयोगी भी साबित होगा.

ये भी पढ़ें- 8.70 फीसदी तक पहुंचीं SBI की होम लोन दरें, जानिए HDFC, ICICI और बाकी बैंकों का क्या है ऑफर