क्रेडिट कार्ड यूजर्स अलर्ट! गेमिंग, वॉलेट और ट्रांसपोर्ट पेमेंट पर बढ़े चार्ज, ICICI Bank ने बदले नियम, देखें लिस्ट

क्रेडिट कार्ड से रोजमर्रा के खर्च करने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है. कुछ खास ट्रांजैक्शन अब पहले से महंगे हो सकते हैं, जबकि कई पुराने फायदे सीमित किए जा रहे हैं. नए नियमों का असर सीधे आपके खर्च और रिवॉर्ड्स पर पड़ सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए यह जानकारी जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: Canva

भारत के बड़े निजी बैंकों में शामिल ICICI Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नए साल से पहले ही एक अहम संकेत दे दिया है. बैंक ने साफ कर दिया है कि जनवरी और फरवरी 2026 से क्रेडिट कार्ड के कई फीचर्स और चार्जेस में बदलाव होने वाले हैं. इन बदलावों का सीधा असर रोजमर्रा के खर्च, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और रिवॉर्ड्स पर पड़ेगा. ऐसे में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि अब किन खर्चों पर अतिरिक्त फीस देनी पड़ सकती है और कहां फायदे सीमित हो जाएंगे.

ऑनलाइन गेमिंग पर अब लगेगा अतिरिक्त चार्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICICI Bank ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर 2 फीसदी फीस लगाने का फैसला किया है. Dream11, Rummy Culture, Junglee Games और MPL जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. बैंक ने यह भी साफ किया है कि भविष्य में अगर इसी तरह के नए मर्चेंट कैटेगरी कोड्स (MCC) जोड़े जाते हैं, तो उन पर भी यही नियम लागू होगा.

थर्ड-पार्टी वॉलेट में पैसे डालना होगा महंगा

अगर आप क्रेडिट कार्ड से Amazon Pay, Paytm, MobiKwik, Freecharge या OlaMoney जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट्स में पैसे डालते हैं, तो अब सावधान रहने की जरूरत है. 5,000 रुपये या उससे ज्यादा की रकम लोड करने पर बैंक 1 फीसदी फीस वसूलेगा. यह चार्ज हर उस ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, जो तय सीमा से ऊपर होगा.

ट्रांसपोर्ट खर्च पर भी बढ़ेगा बोझ

अब ट्रांसपोर्ट से जुड़े कुछ चुनिंदा मर्चेंट कैटेगरी में अगर आपका खर्च 50,000 रुपये से ज्यादा होता है, तो उस पर भी 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यानी बड़े टिकट साइज के ट्रैवल या ट्रांसपोर्ट पेमेंट अब पहले से महंगे पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Baleno से लेकर Punch, i20 और Kushaq तक, कंपनियां दे रहीं Year End डिस्काउंट; ₹3.25 लाख तक होगी बचत!

रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स में भी बदलाव

ICICI Bank ने यह भी बताया है कि कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे, लेकिन उनकी सीमा तय कर दी गई है. वहीं, कुछ कार्ड्स पर मिलने वाले मूवी और एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स को या तो खत्म किया जा रहा है या फिर खर्च से जोड़ा गया है. इसके अलावा ऐड-ऑन कार्ड फीस और फॉरेन करेंसी ट्रांजैक्शन से जुड़े चार्जेस में भी बदलाव किए गए हैं.

इन सभी बदलावों का पूरा विवरण टेबल के जरिए साझा किया गया है:

Feature / ChargeEffective FromChange / DescriptionApplicable Credit Cards
Reward Points (Retail Spends)15-Jan-26₹200 के हर रिटेल खर्च पर 6 ICICI Bank Reward Points मिलते रहेंगे। Government Services, Fuel, Rent, Tax, Wallets आदि शामिल नहींICICI Bank Emeralde Metal Credit Card
Reward Points (Transport MCC – ₹20,000 limit)1-Feb-26Transport MCC (4111, 4112, 4784, 4131) पर ₹20,000/माह तक Reward Points मिलेंगेRubyx, Secured Rubyx, LeadTheNew Rubyx, Sapphiro, LeadTheNew Sapphiro, Emeralde, Emeralde Private
Reward Points (Transport MCC – ₹10,000 limit)1-Feb-26Transport MCC पर ₹10,000/माह तक Reward Points, MCC के अनुसार पॉइंट्स बदलेंगेPlatinum, Coral, HPCL, Manchester United, CSK, Expressions, Parakram समेत अन्य
Reward Points (Insurance Spends)1-Feb-26Insurance खर्च पर ₹40,000 तक मौजूदा रेट पर Reward Points मिलेंगेICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card
BookMyShow Benefit (Discontinued)1-Feb-26फ्री BookMyShow मूवी बेनिफिट बंदICICI Bank Instant Platinum, Instant Platinum Chip
BookMyShow Benefit (Spend-linked)15-Jan-26पिछली तिमाही में ₹25,000 खर्च करने पर अगली तिमाही में BookMyShow ऑफरCoral, Rubyx, Sapphiro, Emeralde, HPCL, Adani One, MMT, Manchester United, CSK, Expressions आदि
Add-on Card Fee15-Jan-26नए Plus (Add-on) कार्ड पर एक बार का ₹3,500 शुल्कICICI Bank Emeralde Metal Credit Card
Dynamic Currency Conversion Fee15-Jan-261.49%Times Black ICICI Bank Credit Card
Dynamic Currency Conversion Fee15-Jan-262.00%Emeralde Metal, Emeralde, Emeralde Private
Dynamic Currency Conversion Fee15-Jan-260.99%MakeMyTrip ICICI Bank Travel Credit Card
Dynamic Currency Conversion Fee15-Jan-261.99%Amazon Pay ICICI Bank Credit Card

Latest Stories

लोन लिया है? तो टैक्स में छुपा है बड़ा फायदा! होम, एजुकेशन, गाड़ी और पर्सनल लोन का पूरा खेल समझिए एक्सपर्ट से

समय से पहले होंगे कर्ज मुक्त! चुकता होगा आपका लोन, कम देना होगा ब्याज, अपनाएं ये तीन स्मार्ट तरीके

महंगा हुआ रेल सफर, जनरल से लेकर AC तक का बढ़ेगा किराया; जानें 250KM के बाद कितना चुकाना होगा पैसा

कहां-कहां हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल? नए Aadhaar App से मिनटों में करें चेक, जानें पूरी प्रक्रिया

31 दिसंबर 2025 की डेडलाइन क्यों बन गई टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा खतरा? रिफंड अटकने पर भड़के एक्सपर्ट

कहां मिल रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन, SBI से भी कम दर पर कर्ज दे रहे ये दो बैंक, जानें कहां है कितना इंटरेस्ट रेट