बैंक अकाउंट एक्टिव रखने के लिए KYC अपडेट जरूरी, RBI ने दिए निर्देश, इसी महीने है आखिरी तारीख

RBI ने साफ कर दिया है कि अगर आप अपना बैंक खाता एक्टिव रखना चाहते हैं तो समय रहते KYC अपडेट कराना बेहद जरूरी है. इसके लिए आरबीआई ने पूरे देश में एक जागरूकता अभियान शुरू किया है, जो 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा.

आरबीआई Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंक खाता धारकों को जरूरी सूचना दी है. इसके तहत अपने अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए समय पर KYC अपडेट करना अनिवार्य है. RBI ने इसके लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान भी चलाया है. बैंक खातों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर RBI की ओर से व्हाट्सऐप मैसेज भेजे जा रहे हैं. इनमें सवाल किया गया है कि क्या आपके बैंक ने आपको बताया है कि आपके खाते में री-KYC (re-KYC) करवाना जरूरी है? साथ ही यह भी बताया गया है कि खाता एक्टिव रखने के लिए नजदीकी शाखा या पंचायत कैंप में जाकर KYC अपडेट कराना होगा.

KYC अपडेट कैसे कराएं?

इसके लिए लोगों को अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर या फिर ग्रामीण इलाकों में पंचायत कैंप के जरिए KYC अपडेट करा सकते हैं. जिन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी चलिए जानते हैं. इसके तहत,

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आया- मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा

क्यों जरूरी है KYC?

KYC यानी Know Your Customer एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की सही जानकारी अपने रिकॉर्ड में रखता है. अगर बैंक रिकॉर्ड अपडेट नहीं होते तो बंद हो सकता है. यानी खाते से लेन-देन रुक सकता है. इसी वजह से RBI समय-समय पर KYC अपडेट करवाने की प्रक्रिया चलाता है.

कब तक कराना होगा KYC अपडेट

आरबीआई का यह विशेष अभियान 01 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. इस अवधि में सभी खाता धारकों को KYC अपडेट कराना अनिवार्य है. आरबीआई के पोस्टर और ब्रोशर में साफ लिखा गया है कि समय पर KYC अपडेट न कराने पर आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि KYC से जुड़ी सही और पूरी जानकारी केवल उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही ग्राहकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक या अनजान सोर्स से आए मैसेज पर भरोसा न करें.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- ‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं’, 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास