
31 मार्च को बंद हो जाएगी ये स्कीम, निवेश करने के लिए बचे सिर्फ कुछ दिन
31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के साथ ही कई मौजूदा चल रही सरकारी स्कीम्स और योजनाएं बंद हो जाएंगी. उन्हीं में से एक है केंद्र सरकार द्वारा साल 2023 में महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरू की गई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट. इस योजना को केंद्र सरकार ने महज दो सालों के लिए शुरू किया था. ऐसे में 31 मार्च 2025 को ये स्कीम बंद हो जाएगी.
31 मार्च आपके कई सारे फाइनेंशियल पेपरवर्क के लिए भी आखिरी तारीख होती है. आपको मैं बताने वाली हूं एक ऐसी सरकारी स्कीम जो कि 31 मार्च को खत्म होने वाली है और इस योजना से अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही दिन अभी बाकी हैं. सरकार की इस स्कीम की शुरुआत हुई थी साल 2023 में. यह है महिलाओं और लड़कियों के लिए है, जिसका नाम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट है.
इस स्कीम की शुरुआत सरकार ने 2 साल के लिए ही की थी 2023 में शुरू की थी और 2025 यानी 31 मार्च 2025 को यह स्कीम बंद हो जाएगी. यह आखिरी विंडो है निवेश करने का लिए.
More Videos

Tax Saving Fixed Deposit Scheme: इस तरह करें निवेश, पैसा टैक्स छूट के साथ मिलेगी बढ़िया रिटर्न

Pension Hike Update: क्या PF Pension की राशि में 7,500 होगी? सरकार ने संसद में सुनाया फैसला

POST Office Monthly Income Scheme: POST Office से हर महीना हजारों कमाएं, ये है पूरी प्रक्रिया
