Tax Saving Fixed Deposit Scheme: इस तरह करें निवेश, पैसा टैक्स छूट के साथ मिलेगी बढ़िया रिटर्न 

अगर आप चाहते हैं कि आपका निवेश सुरक्षित रहे और साथ ही टैक्स बचत भी मिले, तो 5 साल की टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है. इस FD में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है. इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल होता है, यानी इस दौरान आप पैसा नहीं निकाल सकते. बैंक इस पर सामान्यत: 6% से 7.5% तक ब्याज देते हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज मिलता है. यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है, क्योंकि इसमें बैंक की गारंटी होती है और ₹5 लाख तक का DICGC बीमा भी लागू होता है. हालांकि, ध्यान रहे कि निवेश राशि पर टैक्स छूट मिलती है, लेकिन ब्याज पर टैक्स लागू होगा। टैक्स-सेविंग FD उन लोगों के लिए सही है जो बिना किसी बाजार जोखिम के सुरक्षित रिटर्न और टैक्स बचत चाहते हैं. 5 साल बाद निवेशक को मूलधन के साथ ब्याज की पूरी राशि मिल जाती है, जिससे यह योजना कम जोखिम में स्मार्ट निवेश का विकल्प बन जाती है.