PAN 2.0: क्या QR Code वाले पैन कार्ड के लिए करना होगा अप्लाई? जानें क्या है ये नया सिस्टम
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार, 26 नवंबर को PAN 2.0 को मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद PAN कार्ड होल्डर के पैन कार्ड को क्यूआर कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा. लेकिन इसके साथ एक सवाल भी उठता है कि क्या लोगों को नए PAN कार्ड के लिए अप्लाई भी करना होगा. जानें क्या है पूरा मामला.
PAN 2.0 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार, 25 नवंबर को मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद PAN कार्ड होल्डर के पैन कार्ड को क्यूआर कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इस खबर के बाद लोगों के दिमाग में एक सवाल है कि क्या उन्हें नए PAN कार्ड के लिए फिर से अप्लाई करना होगा.
PAN 2.0 के लिए करना होगा अप्लाई?
भारत में पैन कार्ड होल्डर की संख्या तकरीबन 78 करोड़ है. PAN 2.0 परियोजना के तहत मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा और सभी पैन डिजिटल सिस्टम के लिए एक कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बन जाएंगे. नए सिस्टम की लागत 1,435 करोड़ रुपये होगी. लेकिन सवाल उठता है कि क्या नए सिस्टम के अनुरूप PAN होल्डर को अपने नए पैन के लिए अप्लाई करना होगा. इसका जवाब खुद केंद्रीय सूचना एवं मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया है. अश्विन वैष्णव ने कहा कि नागरिकों को क्यूआर कोड की सुविधा के साथ उनके PAN कार्ड में फ्री अपग्रेड मिलेगा.
PAN 2.0 से क्या होगा बदलाव?
नए सिस्टम के बाद टैक्सपेयर को आसान और तेज सर्विस मिलेगा. साथ ही सर्विस की क्वालिटी में भी वृद्धि आएगी. इसके अलावा नए सिस्टम के तहत टैक्सपेयर्स के डाटा का एक ही सोर्स होगा जिससे एरर और समस्याओं में कमी आएगी. PAN 2.0 प्रोजेक्ट इको फ्रेंडली होगा और सिस्टम की लागत को भी कम करेगा.
PAN 2.0 का क्या है उद्देश्य?
PAN 2.0 एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है यानी PAN से जुड़ी सभी सुविधा ऑनलाइन ही होगी. यह मौजूदा PAN/TAN 1.0 सिस्टम को अपग्रेड करेगा जिससे PAN/TAN से जुड़ी गतिविधियां और PAN वेरिफिकेशन सर्विस एक साथ होगी. यह प्रोजेक्ट सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत है.
PAN कार्ड होल्डर को क्या होगा?
चूंकि ये सिस्टम अभी लागू नहीं हुआ है. PAN कार्ड होल्डर को फिलहाल कुछ करने की जरूरत नहीं है. PAN 2.0 को लेकर सरकार की ओर से भी कोई डेडलाइन की घोषणा नहीं हुई है. इस बाबत जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक PAN कार्ड होल्डर पुराने PAN कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.