
PAN Card से पाएं 5 लाख रुपये तक का Personal Loan, जानें प्रोसेस
क्या आप जानते हैं कि केवल PAN Card के आधार पर आप 5 लाख रुपये तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं? डिजिटल लेंडिंग और आसान e-KYC प्रोसेस के चलते अब Loan Approval पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गया है. आपको बस कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे PAN Card, Aadhaar Card, बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ जमा करने होते हैं. इस प्रोसेस में बैंक या NBFC आपके क्रेडिट स्कोर, एक्टिव लोन और रीपेमेंट हिस्ट्री की जांच करता है.
लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने पर मिनटों में प्री-अप्रूवल मिल सकता है और अप्रूवल के बाद राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है. इस वीडियो में हमने स्टेप बाय स्टेप समझाया है कि PAN Card लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या है, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है और Loan जल्दी अप्रूव करवाने के टिप्स क्या हैं. साथ ही, हमने बताया है कि क्रेडिट ब्यूरो, फिनटेक ऐप्स और ट्रेडिशनल बैंकिंग तरीकों से PAN Card के जरिए अपने एक्टिव लोन कैसे चेक करें.