UPI पर RBI का बड़ा बयान: मुफ्त सुविधा कब तक, जानिए सच!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मालhotra ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया, जो डिजिटल पेमेंट यूजर्स के लिए सोचने वाली बात लेकर आया है. उन्होंने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) हमेशा मुफ्त नहीं रह सकता, क्योंकि इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को चलाने का खर्च तो किसी न किसी को उठाना पड़ेगा. आइए, इस बयान और RBI की नई पहल को रोचक अंदाज में समझते हैं.UPI का मुफ्त सफर कब तक?UPI ने पिछले कुछ सालों में भारत को कैशलेस ट्रांजैक्शन की दुनिया में ला खड़ा किया है, और हर कोई इसे फ्री में इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन गवर्नर संजय मालhotra का कहना है कि इस सिस्टम को मेनटेन करने में भारी लागत आती है, जिसमें टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, और इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं. उनका इशारा साफ है कि भविष्य में यूजर्स या बैंकों को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. क्या यह आपके मोबाइल वॉलेट पर असर डालेगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा!