पर्सनल लोन vs PPF पर लोन: आपके जेब के लिए कौन ज्यादा सुरक्षित, फायदा या जोखिम? यहां जानें पूरी डिटेल
PPF के खिलाफ लोन छोटी राशि और कम ब्याज दर के लिए अच्छा है. यह उन लोगों के लिए सही है, जिन्हें कम पैसों की जरूरत है और जिनके पास PPF खाता है. वहीं, पर्सनल लोन ज्यादा राशि और जल्दी पैसा चाहिए होने पर बेहतर है, लेकिन इसकी ब्याज दर ज्यादा होती है. दोनों के फायदे और जोखिम समझकर ही लोन चुनें.
Personal Loan vs Loan Against PPF: अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर कई बार हमे लोन लेना पड़ जाता है. लोन कई तरह से ले सकते है. ऐसे ही दो विकल्प के बारे जानते है. पहला है PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) के के बदले लोन और दूसरा है पर्सनल लोन. दोनों में कुछ खास अंतर हैं. आइए इसे समझते है, साथ ही हम जानेंगे कि आखिर क्या होगा आपके लिए बेस्ट.
PPF के बदले लोन क्या है?
PPF के खिलाफ लोन एक सिक्योर्ड लोन है, यानी इसके लिए आपको अपने PPF खाते को गारंटी के तौर पर रखना होता है. आप अपने PPF खाते में जमा राशि का केवल 25 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके PPF में 4 लाख रुपये हैं, तो आप अधिकतम 1 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. इस लोन की ब्याज दर PPF की ब्याज दर (लगभग 7.1 फीसदी) से 1-2 फीसदी ज्यादा होती है, यानी करीब 8-9 फीसदी. इसे चुकाने की अवधि 36 महीने तक हो सकती है.
पर्सनल लोन क्या है?
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है, यानी इसके लिए कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती. यह लोन आपकी क्रेडिट स्कोर और इनकम के आधार पर मिलता है. इसकी ब्याज दर आमतौर पर 9.99 फीसदी से शुरू होती है और बैंक के आधार पर ज्यादा भी हो सकती है. पर्सनल लोन की राशि PPF लोन से ज्यादा हो सकती है, और इसे चुकाने की अवधि 12 से 60 महीने तक हो सकती है.
क्या हैं अतंर अंतर
- PPF लोन में आप PPF बैलेंस का 25 फीसदी तक ले सकते हैं, जबकि पर्सनल लोन में राशि आपके क्रेडिट स्कोर और आय पर निर्भर करती है.
- PPF लोन की ब्याज दर कम (8-9 फीसदी) होती है, जबकि पर्सनल लोन की ब्याज दर ज्यादा (9.99 फीसदी से शुरू) होती है.
- PPF लोन के लिए PPF खाता गारंटी के तौर पर रखना पड़ता है, लेकिन पर्सनल लोन में ऐसी कोई जरूरत नहीं.
- PPF लोन को 36 महीने में चुकाना होता है, जबकि पर्सनल लोन में 12 से 60 महीने का समय मिलता है.
- दोनों लोन का पैसा किसी भी जरूरत (जैसे शादी, पढ़ाई, इलाज) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- PPF लोन की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है, जबकि पर्सनल लोन जल्दी और ऑनलाइन मिल जाता है.
- अगर PPF लोन समय पर चुकाया जाए, तो PPF खाता ब्याज कमाता रहता है. पर्सनल लोन का PPF पर कोई असर नहीं पड़ता.
पर्सनल लोन के जोखिम
पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ जोखिमों को समझना जरूरी है:
- पर्सनल लोन की ब्याज दर ज्यादा होती है, जिससे चुकाने में ज्यादा खर्च हो सकता है.
- अगर आप समय पर EMI नहीं चुकाते, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है.
- ज्यादा लोन लेने से कर्ज बढ़ सकता है, जिससे आर्थिक और मानसिक तनाव हो सकता है.