PM सूर्य घर योजना के तहत मिलेगी अब मुफ्त बिजली, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
सरकार ने पीएम-सूर्य घर योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. उपभोक्ता अब सब्सिडी और सस्ते लोन का लाभ उठाकर अपने बिजली खर्चों को कम कर सकते हैं. जानें, योजना के मुख्य फायदे.

मोदी सरकार ने सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब दो नए प्लान लेकर आई रही है. इस नए प्लान के तहत आपके घरों में मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जा सकेंगे. सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को दो नए मॉडल्स – RESCO और ULA – के जरिए फायदा मिलेगा. इन गाइडलाइंस का उद्देश्य न केवल सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है, बल्कि उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है.
दो मॉडल्स के जरिए सोलर एनर्जी का विस्तार
इस योजना में दो मॉडल्स पेश किए गए हैं:
- RESCO मॉडल (रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी): इसमें तीसरी पार्टी सोलर प्लांट लगाने के लिए निवेश करेगी और उपभोक्ता को केवल खपत की गई बिजली के लिए भुगतान करना होगा. उपभोक्ता को कोई अग्रिम खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.
- Utility-Led Aggregation (ULA) मॉडल: इस मॉडल में डिस्कॉम या राज्य द्वारा नामित संस्थाएं उपभोक्ताओं की ओर से सोलर प्लांट स्थापित करेंगी.
सब्सिडी और वित्तीय सहायता
- 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 60% सब्सिडी.
- 2 से 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता पर 40% सब्सिडी.
- कुल सब्सिडी सीमा 3 किलोवाट तक.
- मौजूदा कीमतों के अनुसार, 1 किलोवाट पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 और 3 किलोवाट पर ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी.
घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को 7 फीसदी ब्याज दर पर बिना गारंटी के कम ब्याज दर वाले लोन मिलेंगे. यह लोन 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए होगा. योजना को सफल बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट भी तय किया गया है. उस फंड से RESCO और ULA मॉडल के तहत बिजली कंपनियों और सर्विस कंपनियों के साथ मिलकर छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम बिना किसी रिस्क के पूरा करना आसान होगा.
कैसे करें आवेदन?
- उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय पोर्टल (https://www.pmsuryaghar.gov.in/) पर आवेदन करना होगा.
- पोर्टल पर उन्हें उपयुक्त वेंडर का चयन करने, सिस्टम साइज समझने और सब्सिडी का लाभ लेने की जानकारी दी जाएगी.
Latest Stories

GST 2.0 के बाद मोदी सरकार देगी एक और तोहफा, EPF में होंगे ये बड़े बदलाव! दिवाली से पहले ऐलान संभव

₹8699 रुपये के EMI पर मिल रहा ₹1 लाख का गोल्ड लोन, जानें कौन से बैंक की है सबसे कम ब्याज दर; देखें पूरी लिस्ट

UPI से कर सकेंगे ₹5 लाख तक ट्रांजैक्शन,12 कैटेगरी में बढ़ी लिमिट,15 सितंबर से होंगे ये बड़े चेंज
