PM विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल हुआ लाइव, पहली नौकरी करने वालों को मिलेंगे 15,000 रुपये; जानें कैसे करें अप्लाई

सरकार ने युवाओं को पहली नौकरी में आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की है. इसके तहत अगस्त 2025 के बाद नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये मिलेंगे. राशि दो किश्तों में दी जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए कहां से अप्लाई करना होगा.

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना Image Credit:

देश के युवाओं को उनकी नौकरी में आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 15 अगस्त को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का ऐलान किया. इसके तहत देश के युवाओं के लिए 3.5 करोड़ रोजगार के नए अवसर देने और प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वालों को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.

आज यानी 18 अगस्त से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल लाइव हो गया है. ऐसे में अगर आप सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं इस योजना के लिए कैसे आवेदन करें, इसके लिए क्या Eligibility होगी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है.

किसे मिलेगा 15,000 रुपये और कैसे मिलेगा?

इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह राशि दो किश्तों में मिलेगी. पहली किस्त लगातार छह महीने नौकरी करने के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने पूरे करने पर मिलेगी. दूसरी किस्त पाने के लिए युवाओं को फाइनेंशियल मॉड्यूल पूरा करना जरूरी होगा.

योजना की डेडलाइन क्या है?

यह योजना सिर्फ उन युवाओं पर लागू होगी जिन्होंने 1 अगस्त 2025 के बाद नौकरी ज्वाइन की है. इससे पहले यानी जुलाई तक पहली नौकरी पाने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यह योजना 31 जुलाई 2027 तक मान्य रहेगी.

कितनी सैलरी तक होगा फायदा?

अगर आपकी सैलरी 1 लाख रुपये तक है तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं. लाभार्थियों को 15,000 रुपये या फिर एक महीने का EPF वेतन, जो भी कम हो, दिया जाएगा. इस योजना को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें,
भाग ‘क’: पहली बार नौकरी करने वाले युवा.
भाग ‘ख’: नियोक्ता यानी कंपनियां, MSME, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और टेक्नोलॉजी सेक्टर.

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: आवेदन करने के विकल्प
इस योजना में अप्लाई करने के दो तरीके हैं. इसमें,

  1. PMVBRY का ऑफिशियल पोर्टल
  2. EPFO पोर्टल

स्टेप 2: कंपनी द्वारा रजिस्ट्रेशन

स्टेप 3: जरूरी दस्तावेज सबमिट करना
कंपनी को आपके ये जरूरी दस्तावेज EPFO पोर्टल पर जमा करने होंगे जैसे-

स्टेप 4:
जैसे ही कंपनी आपके डॉक्यूमेंट सबमिट कर देती है, आप अपने आप इस योजना में शामिल हो जाएंगे. इसके लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मौजूदा समय में GST में 4 स्लैब, कौन से प्रोडक्ट किसमें और किस पर लगता है कितना टैक्स; देखें पूरी लिस्ट