
SBI Credit Card New Rules: 15 July से Rewards और Cashback खत्म!
अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. 15 जुलाई 2025 से SBI कार्ड के तीन बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक बेनिफिट्स और कुछ अन्य सुविधाओं पर पड़ेगा. सबसे अहम बदलाव यह है कि कुछ खास ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे, जिनमें रेंट पेमेंट्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में की गई पेमेंट शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ Co-Branded कार्ड्स पर पहले जो ट्रैवल और शॉपिंग बेनिफिट्स मिलते थे, वो अब सीमित कर दिए गए हैं.
एक और झटका उन ग्राहकों को लगा है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम या यूटिलिटी बिल्स का भुगतान करते हैं इन पर अब कैशबैक और रिवॉर्ड्स नहीं मिलेंगे. SBI कार्ड यूजर्स को सलाह है कि वे अपने कार्ड के टर्म्स एंड कंडीशंस की समीक्षा करें. इस बदलाव से आपके मासिक बेनिफिट्स पर बड़ा फर्क पड़ सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो…
More Videos

RBI के बाद देश के खजाने में किसने डाले ₹12 लाख करोड़?

FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

तत्काल टिकट पर बड़ा फैसला! रेलवे ने बदल दिए नियम; Confirm Ticket मिलने का रास्ता हुआ साफ?
