FD के नाम पर बीमा! बैंक कैसे बेच रहे गलत प्लान? जानिए RBI और वित्त मंत्री ने क्या कहा

क्या आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने गए थे, लेकिन वापस आए एक बीमा पॉलिसी के साथ? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बैंक कर्मचारी ग्राहकों को FD के नाम पर बीमा प्लान बेच रहे हैं – वो भी बिना सही जानकारी दिए. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर ये खेल कैसे होता है, कैसे आम लोग इसके शिकार बनते हैं, और क्यों यह एक खतरनाक चलन बनता जा रहा है. RBI और खुद वित्त मंत्री ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है. उन्होंने साफ किया है कि ग्राहकों के साथ पारदर्शिता ज़रूरी है और ऐसे मिस-सेलिंग मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर आप भी बैंक में कोई वित्तीय प्रोडक्ट लेने जा रहे हैं, तो यह वीडियो ज़रूर देखें. सतर्क रहें, अपने पैसों को गलत हाथों में जाने से बचाएं. पूरी जानकारी पाएं, सही निर्णय लें.