DBS बैंक का नया नियम: सेविंग अकाउंट में रखना होगा 10000 का एवरेज बैलेंस, नहीं तो लगेगा जुर्माना

अगर आपका अकाउंट DBS बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (DBS) इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब सभी सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने न्यूनतम एवरेज बैलेंस बनाए रखना होगा. यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा.

बैंक के अनुसार, अब सेविंग अकाउंट में ग्राहकों को 10000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो बैंक ग्राहक के खाते से 6 प्रतिशत तक का चार्ज काट सकता है. यह चार्ज अधिकतम 500 रुपये तक हो सकता है.

यदि किसी ग्राहक के खाते में 1000 रुपये का एवरेज बैलेंस है, तो चार्ज 6 प्रतिशत रहेगा लेकिन यह 50 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. इसी तरह, 5000 रुपये के एवरेज बैलेंस पर जुर्माना अधिकतम 250 रुपये तक हो सकता है. बैंक ने साथ ही ATM उपयोग पर लगने वाले चार्जों को लेकर भी बदलाव किए हैं, जिसकी जानकारी अलग से दी जाएगी.