SBI ने दिया आजादी का तोहफा, MCLR रेट में कटौती का ऐलान, घटेगा EMI का बोझ

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने स्वतंत्रता दिवस पर आम लोगों को तोहफा दिया है. SBI ने MCLR रेट में कटौती का ऐलान किया है. इससे होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन जैसे तमाम कर्जों की EMI घटेगी और नए लोन सस्ते होंंगे.

सस्ता हुआ SBI का होम लोन Image Credit: @Money9live

SBI New MCLR Rate August 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है. SBI के MCLR बेस्ड लोन पर नई दरें 15 अगस्त, 2025 से लागू हो गई हैं. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा गया है.

आम लोगों को मिलेगी राहत

इस कटौती के बाद SBI का MCLR अब 7.90% से 8.85% के बीच आ गया है. यह पहले 7.95% से 8.90% के दायरे में था. MCLR में कमी से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की EMI में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, ग्राहकों को इसका फायदा तभी मिलेगा जब उनकी लोन रीसेट डेट नई दर लागू होने के बाद होगी.

टेन्योरपुरानी MCLR (%)नई MCLR (%)
ओवरनाइट7.957.90
1 महीना7.957.90
3 महीना8.358.30
6 महीना8.708.65
1 वर्ष8.808.75
2 वर्ष8.858.80
3 वर्ष 8.908.85

MCLR यानी Marginal Cost of Funds Based Lending Rate बैंकों की वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिसके आधार पर वे लोन नहीं देते हैं. अप्रैल 2016 में RBI ने इसे पुराने बेस रेट सिस्टम की जगह लागू किया, ताकि रेपो रेट और अन्य मौद्रिक नीति बदलावों का असर जल्दी ग्राहकों तक पहुंचे. इसकी कैल्कुलेशन बैंक की फंड जुटाने की लागत, ऑपरेटिंग खर्च, नकद आरक्षित अनुपात (CRR) और टेन्योर प्रीमियम को मिलाकर की जाती है.

अन्य बैंकों की स्थिति

अगस्त 2025 में बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी MCLR में कटौती की, जबकि केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने अपनी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. SBI की यह दर कटौती मौजूदा समय में ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, खासकर तब जब रेपो रेट में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, लाभ उनके लोन टेन्योर और रीसेट साइकिल पर निर्भर करेगा.

फिलहाल कितनी है होम लोन की रेट?

SBI ने 1 अगस्त से होम लोन की न्यूनतम ब्याज दर को यथावत रखते हुए अधिकतम ब्याज दर में वृद्धि की है. अब SBI का रेगुलर होम लोन 7.50% से 8.70% के बीच है. इसके अलावा होम लोन मैक्सगैन OD के तहत 7.75% से 8.95% पर होम लोन मिल रहा है. वहीं, टॉप-अप होम लोन के लिए 8.25% से 10.75% तक ब्याज दर रखी गई है.