दो दिन बंद रहेगी Instant e-PAN सर्विस, जान लें वो तारीख नहीं तो होगी मुश्किल

इनकम टैक्स विभाग ने घोषणा की है कि यह सेवा दो दिनों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी. विभाग का कहना है कि पोर्टल पर यह सेवा 17 अगस्त से 19 अगस्त तक उपलब्ध नहीं होगी. इसका कारण निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधि है. ऐसे में आपको अपनी e-PAN से जुड़ी सभी जरूरी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी करनी होंगी.

ई पैन सर्विस Image Credit:

अगर आप आने वाले दिनों में इंस्टेंट e-PAN बनवाने की सोच रहे हैं, तो e-PAN सेवा को लेकर बड़ा अपडेट है. दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने घोषणा की है कि यह सेवा दो दिनों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी. विभाग का कहना है कि पोर्टल पर यह सेवा 17 अगस्त से 19 अगस्त तक उपलब्ध नहीं होगी. इसका कारण निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधि है. ऐसे में आपको अपनी e-PAN से जुड़ी सभी जरूरी प्रक्रियाएं पहले ही पूरी करनी होंगी.

इनकम टैक्स विभाग ने e-फाइलिंग पोर्टल पर नोटिस जारी कर कहा है कि 17 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से 19 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे तक इंस्टेंट e-PAN सेवा उपलब्ध नहीं होगी. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने काम समय से पहले निपटा लें ताकि मेंटेनेंस के दौरान कोई परेशानी न हो.

क्या है इंस्टेंट e-PAN सेवा?

इंस्टेंट e-PAN सेवा उन लोगों के लिए है जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, लेकिन उनके पास आधार नंबर है और मोबाइल नंबर आधार से लिंक है. यह एक प्री-लॉगिन सेवा है, जिसके जरिए आप,

आइए जानते हैं e-PAN से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब

इसे भी पढे़ं- 15 अगस्त से बदल जाएंगे ये नियम, सफर से लेकर बैंकिंग तक पर होगा असर, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

क्या पहले से पैन होने पर नया e-PAN बन सकता है?

इसका जवाब है, नहीं. इस सेवा का उपयोग केवल तभी किया जा सकता है, जब आपके पास पैन न हो, लेकिन आपके पास आधार कार्ड हो और KYC की जानकारी अपडेट हो.

क्या e-PAN के लिए किसी भी तरह के पैसे देने होते हैं?

जवाब है, नहीं. इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है.

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केट के उठा-पटक से हैं परेशान? इन बैंकों के FD पर मिल रहा 7% तक ब्याज