
Home और Car Loan लेने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! जानिए कितना सस्ता होगा कर्ज?
Home और Car Loan ले चुके या लेने वालों लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस साल होम या कार लोन की ईएमआई में बड़ी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. SBI रिसर्च में यह दावा किया गया है. एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) चालू वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2025-26 में महंगाई को काबू में रखने के साथ ही नीतिगत दरों में कुल 1.25-1.5 प्रतिशत तक कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तब बैंक की ओर से भी होम और कार लोन की ब्याज दरों में बड़े स्तर पर कटौती होगी. ब्याज दरों की इस कटौती से देश के करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी. इससे उनके ईएमआई का बोझ कम होगा. ध्यान देने वाली बात है कि आरबीआई की ओर से 2 बार रेपो रेट में कटौती करने से लोन की ईएमआई में कमी आई है. अब यहीं उम्मदी आगे को लेकर भी की जा रही है. विस्तार से इस खबर को जानने के लिए देखें पूरी वीडियो.
More Videos

मोबाइल हो गया चोरी? घबराएं नहीं! इन 8 स्टेप्स में आसानी से ढूंढें अपना फोन shape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMAshape हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना shape 07 May 2025 SATISH VISHWKARMA

गर्मी में भी सर्दी जैसा एहसास देगा भारत की ये हिल स्टेशन

हमले से पहले कैसा दिखता था आतंकी मसूद का ठिकाना
