PF अकाउंट से सिर्फ बचत ही नहीं, पेंशन भी पाएं; इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपकी सैलरी से PF (प्रोविडेंट फंड) का पैसा कटता है, तो ये खबर आपके लिए है. PF सिर्फ एक बचत योजना नहीं, बल्कि यह रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का भी रास्ता है. लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना बेहद अहम है. PF अकाउंट में हर महीने आपकी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी जमा होता है और उतना ही योगदान कंपनी भी देती है. इसमें से कुछ हिस्सा EPS (Employee Pension Scheme) में जाता है, जो आपके रिटायरमेंट के बाद पेंशन सुनिश्चित करता है. अगर आपने नियमों का पालन नहीं किया और पूरा PF निकाल लिया, तो पेंशन का फायदा हमेशा के लिए खो सकते हैं. रिटायरमेंट के बाद बेहतर फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए PF से जुड़े नियम जरूर समझें. EPS में योगदान जारी रखें और जल्दबाजी में PF पूरी तरह न निकालें. विस्तार से जानने और समझने के लिए देखें पूरी वीडियो.