क्या Corporate FD सुरक्षित है? जानें- निवेश से पहले की जरूरी बातें

हर इंसान चाहता है कि उसकी कमाई से कुछ हिस्सा ऐसा हो जो धीरे-धीरे बढ़ता रहे और जरूरत के वक्त उसके काम आए. इसी वजह से ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि एफडी में पैसे रखते हैं. अब जब एफडी कहते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बैंक का नाम आता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बैंक के अलावा कुछ बड़ी कंपनियां भी एफडी देती हैं जिसे कॉर्पोरेट एफडी कहा जाता है. कॉर्पोरेट एफडी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. जैसे कि जब बैंक एफडी मौजूद है तो फिर कॉर्पोरेट एफडी क्यों? इसमें फायदा ज्यादा है या घाटा? क्या इसमें पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं? इन्हीं सब सवालों के जवाब आज हम आपको इस वीडियो में देने वाले हैं.

कहानी शुरू होती है उस वक्त से जब कोई आम आदमी अपने थोड़े बहुत पैसों को बढ़ाना चाहता है. ऐसे में उसे बैंक एफडी सबसे सीधी और सुरक्षित चीज लगती है. वजह साफ है बैंक एफडी में आपके जमा पैसे पर एक हद तक सरकार की तरफ से सुरक्षा मिलती है. यानी कि बैंक डूब भी जाए तो ₹5 लाख तक का पैसा तो हर हाल में आपको वापस मिलेगा ही मिलेगा. लेकिन जब लोग चाहते हैं कि उनको एफडी पर थोड़ा ज्यादा ब्याज मिले तो उनकी नजर कॉर्पोरेट एफडी की तरफ जाती है.