भारत बंद से कहीं अटक न जाएं जरूरी काम, जान लें आज बैंक खुले या बंद

सभी उद्योगों के 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों ने 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐलान किया है…इसे “केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट समर्थक आर्थिक सुधारों और श्रम विरोधी नीतियों” के विरोध में किया जा रहा है..बैंक कर्मचारियों की एक यूनियन ने सोमवार 7 जुलाई, 2025 को बैंकिंग सेक्टर के भी इस हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि की. ऐसे में देश में कल सभी बैंक बंद रहेंगे और बैंक से जुड़े काम काज नहीं होंगे…इसलिए बेहतर होगा कि आप आज ही बैंक से जुड़े सभी काम निपटा लें वर्ना 10 तारीख के लिए उसे टाल दें….इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल से क्या रहेगा असर और क्या है इस हड़ताल की वजह आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में.