
बेनामी प्रॉपर्टी के दिन खत्म, एक्शन में सरकार! अभ नहीं छुप पाएगी बेनामी प्रॉपर्टी
क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जिसको दो वक्त खाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है, लेकिन उसके पास करोड़ों की संपत्ति है? आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है. यह संभव है. देश में बेनामी संपत्ति का खेल कुछ ऐसा ही है. रियल एस्टेट के क्षेत्र में कारोबार करने वाले कई ऐसे दिग्गज हैं, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से टैक्स चोरी करने के लिए अपनी करोड़ों की संपत्ति ऐसे लोगों के नाम कर देते हैं, जहां तक इनकम टैक्स के अधिकारियों की पहुंच आसान नहीं होती है.
अब Central Board of Direct Taxes यानी CBDT ने इस तरह की समस्या को सुलझाने के लिए एक बड़ी सिफारिश की है. वो सिफारिश क्या है जो इस बेनामी संपत्ति के इकोसिस्टम को तोड़ सकता है ये जानने के लिए पूरी वीडियो देखें. बेनामी प्रॉपर्टी की वजह से इस तरह की समस्याएं आती है जिसका लाभ बड़े कारोबारी उठाते हैं. असली मालिक के नाम को छिपाकर दूसरों के नाम से खरीदी गई प्रॉपर्टी को बेनामी प्रॉपर्टी कहते हैं. यह पहचान और काले धन को छिपाने का एक तरीका है. यह लैंड रिफॉर्म और सीलिंग के नाकाम होने का मुख्य कारण भी है.
More Videos

UPS से NPS में शिफ्ट होने की इजाजत, क्या हैं इसके मायने?

Zerodha का नया फीचर, अब एक ही मोबाइल नंबर से खोल पाएंगे दो Demat Account, निवेशकों की समस्या का हल

Multiple Saving Accounts: जानें मैनेज करने का गोल्डर रूल, सेविंग्स के लिए बेस्ट तरीका
