
बिना सोचे-समझे लोन गारंटर बनना पड़ सकता है भारी, जानें क्या हैं खतरे
अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार की मदद करने के लिए उनके लोन का गारंटर बनने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. लोन गारंटर बनना जितना आसान लगता है, उतना ही जोखिम भरा भी है. दरअसल, अगर लोन लेने वाला किसी कारणवश बैंक का पैसा नहीं लौटा पाता तो उसकी पूरी जिम्मेदारी गारंटर पर आ जाती है. बैंक सीधे गारंटर से वसूली शुरू कर देता है और उसकी संपत्ति या सैलरी तक अटैच कर सकता है. मिस्टर गुप्ता के साथ ऐसा ही हुआ. उन्होंने भलाई में दोस्त के लोन की गारंटी ली, लेकिन दोस्त ने लोन चुकाने में चूक की. अब बैंक उनसे पैसा मांग रहा है. यही वजह है कि किसी भी लोन में गारंटर बनने से पहले उसकी शर्तें, जोखिम और आपकी जिम्मेदारियां जरूर समझ लें.
गारंटर बनने से पहले क्या जानें?
अगर उधारकर्ता डिफॉल्ट करता है तो गारंटर जिम्मेदार होगा.
आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर असर पड़ सकता है.
संपत्ति जब्त होने का खतरा रहता है.