
8th Pay commission: कितनी बढ़ेगा सैलरी और पेंशन, कब तक होगा लागू, क्या है सरकार का इरादा?
केंद्र सरकार ने पहली बार 8वें वेतन आयोग पर संसद में बात की है. हालांकि, संसद में सरकार की तरफ से दिए गए जवाब से कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर 8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा, आयोग को कब गठित किया जाएगा और केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन-भत्तों में कितना इजाफा होगा. बहरहाल, सरकार से भले ही इस संबंध में जवाब नहीं मिले हैं. लेकिन, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि 7वें वेतन आयोग की तरह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 8वें वेतन आयोग के तहत बंपर इन्क्रीमेंट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. इस रिपोर्ट में इसके पीछे की वजह भी बताई गई है. इसके साथ ही बताया गया है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जो भी हों, लेकिन इतना तय है कि इस वेतन आयोग की वजह से केंद्र सरकार के खजाने पर पर 2.4 से 3.4 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इस वीडियो में जानते हैं इस रिपोर्ट में और क्या कहा गया है?