SIP और PPF में कहां है निवेश का बेहतर मौका, ₹7500 के निवेश से पाएं 36 लाख का फंड! जानें रिस्क-रिटर्न का पूरा गणित

रिटायरमेंट की तैयारी करते समय सबसे बड़ा सवाल होता है, कहां निवेश करें ताकि रकम सुरक्षित भी रहे और बढ़े भी. अक्सर लोग SIP और PPF के बीच उलझ जाते हैं. दोनों में नियमित निवेश तो है, लेकिन रिटर्न और जोखिम अलग-अलग हैं. चलिए समझते हैं कि हर साल 90,000 रुपये निवेश करने पर 15 साल में SIP और PPF में से कौन ज्यादा बड़ा फंड बनाकर देता है.

SIP vs PPF Image Credit: @AI/Money9live

SIP vs PPF: बड़ी रकम बनाने के लिए न तो बहुत बड़ी सैलरी चाहिए और न ही एकमुश्त भारी निवेश. अगर आप हर साल सिर्फ 90,000 रुपये भी नियमित निवेश करें तो 15 साल में यह लाखों में बदल सकता है. बस सही जगह निवेश करना जरूरी है. लोग सेविंग के लिए पैसे या तो बैंक अकाउंट में रखते हैं या फिर FD करके छोड़ देते हैं. लेकिन रकम उस दर से नहीं बढ़ती है जिस दर से महंगाई बढ़ता है. ऐसे में निवेश के कुछ ऐसे उपाय हैं जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप अपने भविष्य के लिए एक बड़ा कॉर्पस जमा कर सकते हैं. इन्हीं में एक है SIP और दूसरा है PPF.

दो दोस्त अन्ना और अंजल कॉफी पीते हुए रिटायरमेंट प्लानिंग की बात कर रही हैं. अन्ना को PPF की सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न बहुत पसंद है. वहीं अंजल SIP में ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद रखती है. दोनों ने तय किया कि हर साल 90,000 रुपये निवेश करेंगी और 15 साल बाद देखेंगी कि किसका फंड ज्यादा बड़ा हुआ. आइए जानते हैं कि SIP और PPF में से कौन जीतता है और आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है

SIP और PPF में क्या फर्क है?

दोनों ही नियमित निवेश की आदत डालते हैं लेकिन इनमें जोखिम, रिटर्न और फ्लेक्सिबिलिटी अलग-अलग है. PPF पूरी तरह सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देता है. SIP यानी म्यूचुअल फंड में मार्केट रिस्क रहता है लेकिन लंबे समय में ज्यादा रिटर्न की संभावना भी रहती है.

SIP में 7,500 रुपये महीना निवेश करने पर कितना मिलेगा?

मान लीजिए SIP से सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है. हर महीने 7,500 रुपये (यानी सालाना 90,000 रुपये) 15 साल तक निवेश करने पर कुल निवेश होगा 13,50,000 रुपये. 15 साल बाद अनुमानित कॉर्पस बनेगा 35,69,485 रुपये. यानी करीब 22,19,485 रुपये का मुनाफा

PPF में 90,000 रुपये सालाना निवेश करने पर कितना मिलेगा?

वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी है. हर साल 90,000 रुपये (या महीने में 7,500 रुपये) 15 साल तक निवेश करने पर कुल निवेश रहेगा 13,50,000 रुपये. 15 साल बाद कुल राशि बनेगी 24,40,926 रुपये. इसमें मुनाफा होगा लगभग 10,90,926 रुपये

SIP ने PPF को पछाड़ दिया!

12 फीसदी रिटर्न की मान्यता पर SIP में 35.70 लाख रुपये का कॉर्पस बना. वहीं PPF में 7.1 फीसदी ब्याज पर सिर्फ 24.41 लाख रुपये ही बने. यानी SIP ने PPF से करीब 11 लाख रुपये ज्यादा दिया. लंबी अवधि में अगर आप जोखिम ले सकते हैं तो SIP कहीं आगे निकल जाता है. लेकिन अगर आप सेफ्टी को सबसे ऊपर रखते हैं तो PPF आज भी बेस्ट विकल्प है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.