Infosys buyback से होने वाली कमाई पर 10% TDS, इन शर्तों पर मिल सकती है छूट, हर शेयर पर ₹255 का लाभ

इंफोसिस का 18,000 करोड़ रुपये का बायबैक 20 नवंबर से शुरू हो चुका है, जिसमें कंपनी बाजार भाव से अधिक कीमत पर शेयर खरीद रही है. निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका है, लेकिन 1 अक्टूबर 2024 से लागू नए इनकम टैक्स नियमों के कारण यह समझना जरूरी है कि बायबैक से मिलने वाली रकम पर कितना टैक्स लगेगा.

tds Infosys buyback Image Credit: @AI/Money9live

TAX on Infosys Buyback: इंफोसिस का 18,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक 20 नवंबर से शुरू हो गया है. कंपनी अपने शेयर बाजार भाव से ज्यादा कीमत यानी प्रीमियम रेट पर शेयर वापस खरीद रही है. शेयरधारकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. लेकिन 1 अक्टूबर 2024 से बदले नए इनकम टैक्स नियमों की वजह से लोगों को समझ नहीं आ रहा कि बायबैक से मिलने वाले पैसे पर कितना टैक्स लगेगा.

शेयर बायबैक में कंपनी अपने ही शेयर बाजार से वापस खरीदती है. ज्यादातर मामलों में बाजार भाव से ज्यादा दाम देती है. इससे जो निवेशक बेचना चाहते हैं उन्हें अच्छी कीमत मिल जाती है. इससे कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ती है और पब्लिक शेयरहॉल्डिंग कम होता है.

क्या है इनकम टैक्स का नया नियम?

इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, अब पूरा बायबैक पैसा डिविडेंड मान लिया जाता है. इस पर सेक्शन 194 के तहत 10 फीसदी TDS कटता है. यानी पैसा मिलने से पहले ही 10 फीसदी अमाउंट टैक्स के फॉर्म में कट जाता है.

किन मामलों में TDS नहीं कटेगा या कम कटेगा

10,000 रुपये तक की छूट

अगर पूरे साल 2025-26 में किसी व्यक्ति को इंफोसिस से मिलने वाला कुल डिविडेंड + बायबैक पैसा 10,000 रुपये से कम रहता है तो कोई TDS नहीं कटेगा. इंफोसिस ने अपने FAQ में साफ लिखा है कि 10,000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं कटौती नहीं होगी.

फॉर्म 15G या 15H जमा करके जीरो TDS

कुछ लोग सही फॉर्म भरकर बिल्कुल TDS से छूट पा सकते हैं.

फॉर्म 15G (60 साल से कम उम्र वालों के लिए)

फॉर्म 15H (60 साल या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए)

लोअर सर्टिफिकेट या खास डिक्लेरेशन

कुछ लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से सेक्शन 197 का लोअर टैक्स सर्टिफिकेट ले सकते हैं. इससे कम दर पर TDS कटेगा. या कोई खास कानूनी प्रावधान बताकर भी छूट या कम टैक्स मांग सकते हैं. सारे फॉर्म और सर्टिफिकेट शेयरधारक पोर्टल पर आखिरी तारीख से पहले अपलोड करने होंगे. अगर बीच में फॉर्म रिजेक्ट हो गया तो पूरा TDS कट जाएगा.

Infosys buyback डिटेल्स

बायबैक में हिस्सा लेने वाले निवेशक को एक शेयर पर 255 रुपये का लाभ होगा क्योंकि अभी शेयर की मौजूदा कीमत 1545 रुपये जिसे कंपनी 1800 रुपये पर खरीदने का प्लान की है.

पैरामीटरडिटेल्स
इश्यू अवधि20 नवंबर 2025 – 26 नवंबर 2025
सिक्योरिटी नामइंफोसिस लिमिटेड
इश्यू प्रकारटेंडर ऑफ़र
इश्यू साइज (शेयर)10,00,00,000 (कुल इक्विटी शेयरों का 2.41%)
इश्यू साइज (राशि)₹18,000.00 करोड़
बायबैक प्राइस₹1800 प्रति शेयर
फेस वैल्यू₹5 प्रति शेयर
लिस्टिंगBSE, NSE

बायबैक की आखिरी तारीख

बायबैक सिर्फ 5 ट्रेडिंग दिन खुला रहेगा. आखिरी दिन 26 नवंबर है. रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर थी. यीनी 14 नवंबर से पहले जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर थे सिर्फ वही कंपनी की बायबैक प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.