PNB Housing Finance Vs Aptus Value: हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में किसका दबदबा, जानें रेवेन्यू व मुनाफे का पूरा गणित
Q2 FY26 में PNB Housing Finance ने ज्यादा मजबूत प्रदर्शन किया है. राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़े और एसेट क्वालिटी भी बेहतर रही. वहीं, Aptus Value की ग्रोथ तेज रही, लेकिन उसकी एसेट क्वालिटी कमजोर हुई है. कुल मिलाकर स्थिर और मजबूत नतीजों में PNB Housing आगे रहा. आइये दोनों के शेयरों पर नजर डालते है.
housing finane share
Image Credit: canva
किफायती आवास फाइनेंस सेक्टर इस समय तेजी से बढ़ रहा है. छोटे और मध्यम आय वर्ग के लोगों में होम लोन की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की ग्रोथ भी तेज हुई है. Q2 FY26 के नतीजों के बाद निवेशकों की नजर दो बड़ी कंपनियों- PNB Housing Finance और Aptus Value Housing Finance पर टिक गई है. दोनों ने मजबूत प्रदर्शन दिया, लेकिन कई मोर्चों पर बड़ा फर्क भी दिखा है. आइये दोनों के शेयरों पर नजर डालते हैं.
राजस्व और मुनाफा
- PNB Housing Finance ने Q2 FY26 में ₹2,128 करोड़ का राजस्व दर्ज किया जो पिछले साल के मुकाबले 13% अधिक है. पिछली तिमाही की तुलना में भी इसमें हल्की बढ़त (2.5%) देखने को मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर ₹582 करोड़ पहुंच गया है. इसमें तिमाही आधार पर भी 9% की वृद्धि दर्ज हुई है।
- Aptus Value Housing Finance ने इस तिमाही में ₹544 करोड़ का राजस्व दर्ज किया जो Q2 FY25 से 29% अधिक है. इसमें तिमाही आधार पर 5% की वृद्धि हुई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 25% बढ़कर ₹227 करोड़ रहा. हालांकि QoQ आधार पर सिर्फ 4% बढ़त देखी गई.
डिस्बर्समेंट और AUM
- PNB Housing का Q2 FY26 में कुल डिस्बर्समेंट ₹5,995 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 12% ज्यादा है. कंपनी का कुल AUM ₹83,879 करोड़ रहा. कंपनी का 60.4% पोर्टफोलियो हाउसिंग लोन में, जबकि 39.6% नॉन-हाउसिंग सेगमेंट में है.
- दूसरी तरफ, Aptus Value ने ₹963 करोड़ का डिस्बर्समेंट किया, जो सालाना आधार पर सिर्फ 3% बढ़ा. कंपनी की AUM ₹11,767 करोड़ रहा. इसके पोर्टफोलियो में 61% हाउसिंग लोन, 18% स्मॉल बिजनेस लोन, 15% क्वासी होम लोन और 3-3% हिस्सा बीमा व टॉप-अप लोन का है.
एसेट क्वालिटी
- PNB Housing ने अपनी एसेट क्वालिटी में सुधार किया है. GNPA 1.24% से घटकर 1.04% पर और NNPA 0.84% से घटकर 0.69% पर आ गया है.
- Aptus Value की एसेट क्वालिटी खराब हुई है. GNPA 1.25% से बढ़कर 1.55% और NNPA 0.94% से बढ़कर 1.17% हो गया है.
शेयरों का प्रदर्शन
- PNB Housing के शेयर 887 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई 1,142 रुपये है.
- Aptus Value के शेयर 277 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई 365 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: 5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, दमदार है ROE या ROCE, रडार पर रखें स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक दिखेगे बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन; जानें रिकॉर्ड डेट
5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, दमदार है ROE या ROCE, रडार पर रखें स्टॉक
पावर सेक्टर में Adani-Tata के बीच कांटे की टक्कर, किसकी कंपनी है ज्यादा दमदार, आंकड़े दे देंगे पूरा हिसाब
ये 3 कंपनियां OPM और कैश फ्लो में नंबर वन, 5 साल में दिए 1000% तक रिटर्न; निवेशक भी धड़ाधड़ लगा रहे पैसे
इंस्टेंट लोन vs क्रेडिट कार्ड लोन, कौन आपके लिए बेहतर
Post Office बचत योजनाओं में प्रीमैच्योर निकासी के नियम, जानें कैसे करें पैसा निकालने की प्रक्रिया
5-20-3-40 नियम से जानिए घर खरीदते वक्त करें कितना डाउन पेमेंट, जानिए एक-एक डिटेल
ये हैं भारत के बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, 20 हजार से कम में होगी यात्रा
