सहज और सुगम ITR फॉर्म में दूर करें कंफ्यूजन, जानें सैलरी या बिजनेस से इनकम वालों के लिए कौन सा सही

सहज और सुगम दो अलग-अलग इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फॉर्म हैं. सहज फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम सैलरी, पेंशन, एक मकान और अन्य सोर्स से होती है, जबकि सुगम फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम बिजनेस या पेशे से होती है- यहां जानें डिटेल में...

सहज और सुगम आईटीआर में अंतर Image Credit: Money9live/Canva

Sahaj vs Sugam ITR: जैसे ही इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग का सीजन शुरू होता है, लोग अपने रिटर्न भरने की तैयारी में लग जाते हैं. टैक्स डिपार्टमेंट पहले ही कई तरह के टैक्स फॉर्म्स नोटिफाई कर चुका है, जैसे ITR-1, ITR-2, ITR-3, ITR-4, ITR-5, ITR-6 और ITR-7. साथ इनकम टैक्स विभाग एक जागरूकता अभियान भी चला रहा है जिसमें वो टैक्सपेयर्स को टैक्स फाइलिंग से जुड़ी जरूरी बातों की जानकारी दे रहा है. चलिए हम भी आपको आज सहज और सुगम ITR के बारे में बताते हैं.

ITR-1 – सहज

यह फॉर्म उन रेजिडेंट इंडिविजुअल्स (जो भारत में रहते हैं) के लिए है जिनकी कुल सालाना इनकम 50 लाख से ज्यादा नहीं है. इस फॉर्म से आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं अगर आपकी इनकम इन सोर्स से हो:

अन्य सोर्स जैसे:

अगर आपकी पत्नी या नाबालिग बच्चे की इनकम आपके साथ जोड़कर दिखाई जा रही है, तब भी आप ITR-1 भर सकते हैं, बशर्ते कि उनकी इनकम भी ऊपर बताई गई लिमिट में हो.

कौन ITR-1 नहीं भर सकता

ITR-4 – सुगम

ITR-4 वो लोग भर सकते हैं जो भारत में रहते हैं और:

इसके अलावा, इस फॉर्म से वे लोग भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं जिनकी इनकम इन सोर्स से हो:

अन्य सोर्स जैसे:

कौन ITR-4 नहीं भर सकता