आपका आधार कहां और कब हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस सर्विस से चेक करें पूरी हिस्ट्री, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसे पहचान पत्र और पते के प्रमाण दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके मन में यही चिंता है कि कहीं उनका आधार गलत तरीके से तो इस्तेमाल नहीं हुआ. UIDAI आपको एक ऑनलाइन सुविधा देता है जिसका नाम है Aadhaar Authentication History. इसकी मदद से आप पिछले कुछ समय में हुए सभी आधार वेरिफिकेशन की जानकारी देख सकते हैं.
Aadhaar Card: आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसे पहचान पत्र और पते के प्रमाण दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि आधार कई कामों में जरूरी होता है जैसे बैंक में खाता खोलना, सिम लेना, सब्सिडी लेना या सरकारी योजनाओं का लाभ इसलिए कई लोगों को डर रहता है कि कहीं उनका आधार गलत तरीके से तो इस्तेमाल नहीं हुआ.
अगर आपके मन में भी यही चिंता है, तो अब आप खुद आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ है. UIDAI आपको एक ऑनलाइन सुविधा देता है जिसका नाम है Aadhaar Authentication History. इसकी मदद से आप पिछले कुछ समय में हुए सभी आधार वेरिफिकेशन की जानकारी देख सकते हैं. नीचे दिए गए आसान स्टेप फॉलो करके आप अपने आधार की पूरी उपयोग हिस्ट्री देख सकते हैं:
कैसे देखें आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ?
- स्टेप 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: uidai.gov.in
- स्टेप 2: होमपेज पर आपको My Aadhaar का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद Aadhaar Services सेक्शन में जाएं और Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: नई पेज पर अपना 12-अंकों का आधार नंबर डालें. नीचे दिया गया सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) भरें.
- स्टेप 5: अब Send OTP पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- स्टेप 6: अगले पेज पर आपको Authentication Type चुनना होगा.
- स्टेप 7: अब Date Range यानी किस तारीख से किस तारीख तक का रिकॉर्ड देखना है, वह चुनें.
- स्टेप 8: इसके बाद आपको Number of Records भरना होगा.
- स्टेप 9: अब आपने जो OTP प्राप्त किया था, उसे दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करें.
क्या जानकारी मिलेगी?
जैसे ही OTP वेरिफाई करते हैं, स्क्रीन पर आपके आधार उपयोग से जुड़ी सभी डीटेल्स दिख जाएंगी. इनमें आधार कब इस्तेमाल हुआ तारीख और समय, कैसे इस्तेमाल हुआ और कितनी बार इस्तेमाल हुआ शामिल होंगे. आपको यह जानकारी तो मिल जाएगी कि आधार कब और किस तरीके से ऑथेंटिकेशन हुआ, लेकिन कौन-सी कंपनी या एजेंस ने आधार वेरिफिकेशन किया यह जानकारी नहीं दिखाई जाती. अगर आपको कोई संदिग्ध एंट्री दिखे, यानी आपने किसी दिन आधार इस्तेमाल नहीं किया लेकिन रिकॉर्ड में दिख रहा है, तो तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार