आपका आधार कहां और कब हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस सर्विस से चेक करें पूरी हिस्ट्री, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसे पहचान पत्र और पते के प्रमाण दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके मन में यही चिंता है कि कहीं उनका आधार गलत तरीके से तो इस्तेमाल नहीं हुआ. UIDAI आपको एक ऑनलाइन सुविधा देता है जिसका नाम है Aadhaar Authentication History. इसकी मदद से आप पिछले कुछ समय में हुए सभी आधार वेरिफिकेशन की जानकारी देख सकते हैं.

aadhar card Image Credit: Tv9

Aadhaar Card: आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. इसे पहचान पत्र और पते के प्रमाण दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि आधार कई कामों में जरूरी होता है जैसे बैंक में खाता खोलना, सिम लेना, सब्सिडी लेना या सरकारी योजनाओं का लाभ इसलिए कई लोगों को डर रहता है कि कहीं उनका आधार गलत तरीके से तो इस्तेमाल नहीं हुआ.

अगर आपके मन में भी यही चिंता है, तो अब आप खुद आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ है. UIDAI आपको एक ऑनलाइन सुविधा देता है जिसका नाम है Aadhaar Authentication History. इसकी मदद से आप पिछले कुछ समय में हुए सभी आधार वेरिफिकेशन की जानकारी देख सकते हैं. नीचे दिए गए आसान स्टेप फॉलो करके आप अपने आधार की पूरी उपयोग हिस्ट्री देख सकते हैं:

कैसे देखें आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल हुआ?

क्या जानकारी मिलेगी?

जैसे ही OTP वेरिफाई करते हैं, स्क्रीन पर आपके आधार उपयोग से जुड़ी सभी डीटेल्स दिख जाएंगी. इनमें आधार कब इस्तेमाल हुआ तारीख और समय, कैसे इस्तेमाल हुआ और कितनी बार इस्तेमाल हुआ शामिल होंगे. आपको यह जानकारी तो मिल जाएगी कि आधार कब और किस तरीके से ऑथेंटिकेशन हुआ, लेकिन कौन-सी कंपनी या एजेंस ने आधार वेरिफिकेशन किया यह जानकारी नहीं दिखाई जाती. अगर आपको कोई संदिग्ध एंट्री दिखे, यानी आपने किसी दिन आधार इस्तेमाल नहीं किया लेकिन रिकॉर्ड में दिख रहा है, तो तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार

Latest Stories

30 नवंबर से SBI बंद कर देगा यह सुविधा, बिना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन के नहीं भेज पाएंगे पैसे, जानें क्या बचेंगे ऑप्शन

आपके ट्रैवल खर्च का बड़ा हिस्सा सरकार करती है माफ, एक्सपर्ट से जानें LTA टैक्स से कैसे हो सकता है आपको बड़ा फायदा

बैंक FD की ब्याज दरों को मात दे रहीं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, मिल रहा 8.20% तक सालाना इंटरेस्ट, देखें पूरी लिस्ट

फैमिली पेंशन के नियम में बदलाव, हर साल माता-पिता को देने होंगे लाइफ सर्टिफिकेट, वरना अटक सकती है रकम

क्रेडिट स्कोर 750 होने के बाद भी क्यों रिजेक्ट हो सकता है लोन? जानें असली वजहें और RBI के नियम

Direct vs Regular Mutual Funds: शुरुआती निवेशकों के लिए कौन सा बेहतर है? जानें फर्क और सही चुनाव का फॉर्मूला