Tenneco Clean Air vs PhysicsWallah vs Emmvee vs Fujiyama Power IPO: लिस्टिंग से पहले किसका GMP है दमदार
भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते होने वाली PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic Power, Tenneco Clean Air India और Fujiyama Power Systems की लिस्टिंग से पहले GMP में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. Groww और Pine Labs की शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी हैं और सभी की नजर इन चार मेनबोर्ड आइपीओ पर टिकी हैं कि लिस्टिंग के दिन कौन सबसे अच्छा रिटर्न देगा.
IPO GMP: भारतीय मार्केट की तेज रफ्तार के बीच अगले हफ्ते चार बड़े मेनबोर्ड IPO, PhysicsWallah, Emmvee Photovoltaic Power, Tenneco Clean Air India और Fujiyama Power Systems लिस्टिंग के लिए तैयार हैं. Groww और Pine Labs की बैक-टू-बैक शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. दिलचस्प यह है कि कुछ IPO का GMP बेहद कमजोर है, तो कुछ का प्रीमियम रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं कि लिस्टिंग से पहले चारों IPO का GMP क्या संकेत दे रहा है.
PhysicsWallah IPO
investorgain के मुताबिक PhysicsWallah IPO का GMP आज 8 रुपये है, जबकि दो दिन पहले यह शून्य था. यानी अनऑफिशियल मार्केट में शेयर इशू प्राइस 109 रुपये से 8 रुपये ऊपर ट्रेड हो रहा है और अनुमानित लिस्टिंग 117 रुपये पर हो सकती है, जो करीब 7.34 फीसदी प्रीमियम दिखा रहा है.
IPO को कुल 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. QIB हिस्सा 2.70 गुना और रिटेल हिस्से को 1.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि NII कैटेगरी ने सिर्फ 48 फीसदी सब्सक्रिप्शन दर्ज किया. कंपनी ने प्राइस बैंड 103–109 रुपये तय किया था. शेयर 18 नवंबर को लिस्ट होंगे.
Emmvee Photovoltaic Power IPO
Emmvee Photovoltaic Power IPO का GMP अभी शून्य है, यानी इसका लिस्टिंग प्राइस इशू प्राइस 217 रुपये के आसपास ही रहने की उम्मीद है. इस IPO को QIB हिस्से में 1.26 गुना और रिटेल हिस्से में 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि NII हिस्से को सिर्फ 30 फीसदी सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुए. कंपनी का प्राइस बैंड 206–217 रुपये था और वैल्यूएशन लगभग 15,000 करोड़ रुपये के आसपास बैठता है. यह IPO भी 18 नवंबर को लिस्ट होने जा रहा है.
Tenneco Clean Air IPO
Tenneco Clean Air India IPO लिस्टिंग से पहले सबसे ज्यादा चर्चा में है. इसका GMP 120 रुपये तक पहुंच गया है, जो इशू प्राइस 397 रुपये से लगभग 20 फीसदी का अनुमानित प्रीमियम दिखा रहा है. IPO को जबरदस्त 59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. QIB हिस्सा 166.42 गुना, NII 40.74 गुना और रिटेल 5.11 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह पूरा इश्यू OFS था और 3,600 करोड़ रुपये का था. इसकी लिस्टिंग 19 नवंबर को होगी.
Fujiyama Power Systems IPO
Fujiyama Power Systems IPO का GMP भी शून्य है, यानी लिस्टिंग प्राइस 228 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है. यह 828 करोड़ रुपये का इश्यू बिडिंग के दूसरे दिन 41 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. QIB हिस्से को 81 फीसदी और रिटेल हिस्से को 28 फीसदी आवेदन मिले. लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: इस सेमीकंडक्टर शेयर ने 5 साल में दिया 2030% रिटर्न, ₹1 लाख बने ₹21 लाख, 37% डिस्काउंट पर करा रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO बाजार में हलचल, 2025 में 9 महीने में ₹81,000 करोड़ जुटाए, लिस्टिंग गेन हुआ आधा
Wakefit ने बढ़ाया IPO का इश्यू साइज, अब ₹468 करोड़ नहीं ₹1400 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें क्या है प्लान
भारत की ग्रीन एनर्जी दौड़ तेज! सरकार Solar Energy IPO को लाने की कर रही तैयार; जानें कैसा है कंपनी का बिजनेस
