दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 213 KM का हाईवे, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, जानें टोल चार्ज

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 213 किमी लंबा यह 6-लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर फरवरी 2026 में पूरी तरह खुल जाएगा। अभी 6 घंटे लगने वाला सफर घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा. 11000 करोड़ की लागत से बने इस मेगा प्रोजेक्ट में एशिया का सबसे लंबा 12 किमी वाइल्डलाइफ कॉरिडोर.

Delhi-Dehradun Expressway Image Credit: X

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून जाना अब और भी आसान होने वाला है. अभी इस दूरी को तय करने में करीब 6 घंटे लगते हैं, क्योंकि पुरानी सड़क पर ट्रैफिक और घुमावदार रास्ते होते हैं. लेकिन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार होकर खुलने के बाद यह समय घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा. यह 213 किमी लंबा 6-लेन वाला हाई-स्पीड कॉरिडोर अगले महीने यात्रियों के लिए खुल जाएगा. यह दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर कई शहरों को जोड़ते हुए देहरादून तक जाएगा. एक खास बात यह है कि वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए इसमें एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी शामिल है. फरवरी 2026 में यह यात्रियों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि कम टोल भी देना होगा.

दिल्ली से देहरादून अब सिर्फ तीन घंटे में

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेज (फेज I) अक्षरधाम से शुरू होकर ईपीई इंटरचेंज तक है, जहां पुरानी सड़क को छह लेन की एलिवेटेड सड़क में बदल दिया गया है और साथ में सर्विस रोड भी बनाई गई है. NHAI के अधिकारियों ने TOI को बताया है कि मेरठ-बागपत हाईवे (NH 334B) पर 8किलोमीटर के इंटरचेंज में कुछ छोटा-मोटा काम बाकी है, जो अगले 10 दिनों में पूरा हो जाएगा.

इससे पूरा कॉरिडोर बिना रुकावट के चल सकेगा. फेज III (सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक, लगभग 42 किमी) पहले ही पूरा हो चुका है. आखिरी फेज (फेज IV, गणेशपुर से देहरादून तक, करीब 20 किमी) में राजाजी नेशनल पार्क से गुजरने वाली 4.6 किमी की एलिवेटेड सड़क है. इसमें नदी पर पुल और हरे-भरे इलाके से गुजरने की वजह से पहले वन्यजीव बोर्ड और पर्यावरण नियमों के कारण देरी हुई थी, लेकिन अब काम लगभग पूरा है. पूरा 210-213 किमी का यह एक्सप्रेसवे बहुत जल्द पूरी तरह खुल जाएगा, जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर सिर्फ 2.5-3 घंटे में हो जाएगा.

देना होगा इतना टोल

दिल्ली-देहरादून हाई-स्पीड कॉरिडोर का काम NHAI ने हाल ही में लगभग पूरा कर लिया है. अब कार से दिल्ली से देहरादून तीन घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इसमें आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा. अगर आपके पास FASTag एनुअल पास है, तो आप सिर्फ 60 रुपये में एक तरफ का सफर (यानी चार टोल प्लाजा क्रॉस करके) कर सकते हैं. बिना पास के एक तरफ का खर्च लगभग 500 रुपये होगा. इस कॉरिडोर पर कारों की अधिकतम स्पीड 100 किमी/घंटा और ट्रकों की 80 किमी/घंटा रखी गई है. अगले कुछ दिनों में यह पूरी तरह खुल जाएगा, जिससे यात्रा बहुत आसान और तेज हो जाएगी.

11000 करोड़ में तैयार हो रहा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (एक्सप्रेसवे) एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसकी कुल लंबाई 213 किलोमीटर है. यह दिल्ली से शुरू होकर देहरादून तक जाता है और रास्ते में बागपत, बुढ़ाना, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जैसी कई शहरों को जोड़ता है. इसकी अनुमानित लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये है. यह एक 6 लेन वाली एक्सेस-कंट्रोल्ड हाई-स्पीड सड़क है, जिसमें भविष्य में इसे 10 लेन तक बढ़ाने की भी गुंजाइश रखी गई है. इससे दिल्ली से देहरादून का सफर बहुत तेज और आसान हो जाएगा, और इलाके में व्यापार, पर्यटन और विकास को बड़ा फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: गंगा एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 594 KM का मेगा हाईवे, इन 12 जिलों की बदलेगी सूरत, जानें कितना बचेगा समय

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की क्या है खासियत?

Latest Stories

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री; 80 प्लस उम्र वालों को मिलेगा फायदा

दिल्ली में घर खरीदने का बड़ा मौका, DDA ने लॉन्च की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम-2026, जानें कैसे करें अप्लाई

गंगा एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 594 KM का मेगा हाईवे, इन 12 जिलों की बदलेगी सूरत, जानें कितना बचेगा समय

यूपी में रियल एस्टेट निवेश 54% उछला, नोएडा बना हॉटस्पॉट, लखनऊ दूसरे नंबर पर, धार्मिक शहरों में भी बढ़ा इंवेस्टमेंट

UP सरकार की बड़ी राहत, अब मात्र 10 हजार रुपये में होगी पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री; रेंट एग्रीमेंट में भी 90 फीसदी तक कटौती

एयरपोर्ट, फैक्ट्री और फाइनेंस हब… रियल एस्टेट का अगला बूम यहीं होगा! 2026 की टॉप 6 ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट सिटीज