नोएडा एयरपोर्ट के पास 30 नवंबर तक प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर से कीमत शुरू

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (YEIDA) की स्कीम उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में है. इस योजना के तहत, आप 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और पहली बार, 250 वर्ग मीटर के प्लॉट खरीद सकते हैं.

नोएडा एयरपोर्ट के पास प्रॉपर्टी खरीदने का शानदार मौका Image Credit: canva

यमुना एक्सप्रेसवे Industrial Development Authority (YEIDA) ने अपनी दिवाली 2024 Residential Plot Scheme शुरू की है. इसमें यमुना एक्सप्रेसवे के पास 821 Plot की पेशकश की गई है. आवेदन की अंतिम तारिख 30 नवंबर है. यह इस प्रीमियम विकास परियोजना में प्लॉट सुरक्षित करने का आपका आखिरी मौका है. आपको बता दे कि कुछ प्लॉट नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, जेवर के पास भी है.

यह स्कीम उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के लिए है. इस योजना के तहत, आप 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और पहली बार, 250 वर्ग मीटर के प्लॉट खरीद सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन विंडो 31 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और 30 नवंबर 2024 तक खुली रहेंगी. प्लॉट आवंटन के लिए ड्रॉ 27 दिसंबर 2024 को होगा. प्लॉट की कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी. पेमेंट केवल YEIDA की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.

कोई भी ऑफलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्लॉट के लिए Preferred Location Fee (पीएलसी) भी लागू होगा. जो प्रीमियम का 5% होगा पार्क फेसिंग/ग्रीन बेल्ट, कोने का स्थान और सड़क की चौड़ाई (18 मीटर या अधिक) के लिए मैक्सिमम पीएलसी प्रीमियम का 15% होगा.

लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन

आवंटन हर कैटेगरी के लिए लॉटरी के माध्यम से होगा. जिन आवेदकों का नाम ड्रॉ में नहीं आ पाता है उनको बिना ब्याज के पैसे वापस मिलेगा. Allotment letter मिलने के 60 दिनों के भीतर 100% प्रीमियम का भुगतान करने होगा. प्लॉट 90 सालों के लिए पट्टे पर दिया जाएगा.

जगह की बात करें, तो प्लॉट सेक्टर-24 ए, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक होंगे. तो अगर आप भी YEIDA प्लॉट योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें और आवश्यक जानकारी के लिए YEIDA की वेबसाइट पर जाएं.

Latest Stories

30 अक्‍टूबर को होगा जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन, मिला सिक्‍योरिटी क्‍लीयरेंस; दिसंबर से शुरू होंगी उड़ानें

घर खरीदने से पहले प्रॉपर्टी का इंस्पेक्शन है जरूरी, नहीं पता की ये चीजें तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

जमीनी विवाद होंगे खत्म, पूरी तरह डिजिटल हो रहा रिकॉर्ड, सरकार तैयार कर रही इंटीग्रेटेड डाटाबेस

खेती की जमीन बेचकर बचा सकते हैं भारी टैक्स, इस नियम का करें इस्तेमाल; जानिए नियम और छूट के तरीके

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर इस तरह से हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये सावधानियां वरना डूब जायेगा आपका पैसा

मकान या फ्लैट खरीदते समय न करें हड़बड़ी, इन बातों का रखें ध्यान वरना बाद में पड़ेगा पछताना