दिल्ली में 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, येलो अलर्ट जारी; 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत
दिल्ली में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 9 जनवरी को हल्की बारिश के साथ विजिबिलिटी घट गई और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 11 जनवरी तक कोल्ड वेव की चेतावनी दी है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड का असर देखा जा रहा है.
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. 9 जनवरी की सुबह हल्की बारिश के साथ घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और सर्दी और अधिक तेज महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नमी 100 फीसदी तक पहुंच गई, जिससे पूरे शहर में कपकपाती ठंड बनी रही.
येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति सामान्य नहीं रहेगी. 11 जनवरी तक उत्तर भारत के कई इलाकों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर देखने को मिलेगा.
तापमान और ठंड का ट्रेंड
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कम धूप रहने के कारण दिन में भी ठंड का एहसास होगा. कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति भी बन सकती है, जहां दिन के समय भी तापमान सामान्य से कम रह सकता है.
कोहरा और ट्रैफिक पर असर
सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. विजिबिलिटी 600 से 1200 मीटर तक रहने का अनुमान है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम और देरी का सामना करना पड़ सकता है.
12 जनवरी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 12 जनवरी से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू होगी. तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है और हवाओं की गति बढ़ने से कोहरे और प्रदूषण में भी कमी आने की उम्मीद है. मध्य जनवरी तक मौसम सामान्य के करीब लौट सकता है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: स्लीपर बसों में मौत पर लगेगी लगाम… हर कोई नहीं कर पाएगा मॉडिफाई, बने नए नियम; 6 माह में 145 की गई जान
Latest Stories
स्लीपर बसों में मौत पर लगेगी लगाम… हर कोई नहीं कर पाएगा मॉडिफाई, बने नए नियम; 6 माह में 145 की गई जान
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
