83 की उम्र में अभिनेता जितेंद्र ने कमाए 855 करोड़, इस डील से मुंबई हैरान, जानें सौदे की डिटेल

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी में स्थित 2.4 एकड़ जमीन और तीन इमारतें जापानी टेक कंपनी NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स को 855 करोड़ रुपये में बेची हैं. यह सौदा 29 मई 2025 को हुआ और अब इस जगह पर एक उन्नत डेटा स्टोरेज नेटवर्क बनेगा. आइए जानते हैं इस सौदे की पूरी कहानी.

jitendra earned 855 crore in the age of 83 Image Credit: Money9

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी में एक रियल स्टेट का सौदा किया है. ये सौदा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. इस सौदे में 2.4 एकड़ जमीन और 3 बिल्डिंग शामिल है. सौदे की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह जमीन जापान की टेक कंप एनीनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेची गई है. अब कंपनी इस जगह पर डेटा स्टोरेज नेटवर्क विकसित करेगी. आइए जानते हैं कि जितेंद्र ने यह सौदा कितने में किया और यह सौदा कंपनी के लिए कितना महत्वपूर्ण ह.

कितने में हुआ सौदा?

प्रो टेक फर्म स्क्वेयर यार्ड के अनुसार जितेंद्र कपूर और उनकी फैमिली ने यह सौदा 855 करोड़ रुपये में किया है. जानकारी के मुताबिक इस संपत्ति को दो पारिवारिक स्वामित्व वाली फर्मों, पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बेचा गया है. दस्तावेज से पता चलता है कि इस ट्रांजैक्शन पर 8.69 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगाया गया.

मई में हुई थी डील

यह डील 29 मई, 2025 को हुई थी. इस सौदे में 2.4 एकड़ की दो समीपवर्ती भूखंड शामिल है. वर्तमान में इस भूखंड पर बालाजी आईटी पार्क है. इस पार्क में तीन इमारतें भी हैं. दस्तावेज के अनुसार इस भूमि का बाजार मूल्य 729 करोड़ रुपये है.

कौन है खरीददार?

कपूर फैमिली ने अपनी यह संपत्ति जापान की टेक कंपनी एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेची है. कंपनी अब यहां पर डेटा स्टोरेज नेटवर्क विकसित करेगी. कंपनी ने यह सौदा ऐसे समय में किया है जब माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्लाउड, एडब्ल्यूएस समेत दुनिया भर की आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भारत में अपना डेटा सेंटर नेटवर्क का विस्तार करने की सोच रही है.

Latest Stories