LDA की अनंत नगर योजना में 334 प्लॉट के लिए 12776 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्यों मची है होड़

लखनऊ की एक योजना इन दिनों शहर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. हजारों लोगों ने महज कुछ सौ भूखण्डों के लिए आवेदन कर डाला है। योजना में आवास, व्यापार और शिक्षा तीनों का संगम देखने को मिल रहा है. जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह...

एलडीए की अनंत नगर योजना में रजिस्ट्रेशन का तूफान Image Credit: FreePik

LDA Anant Nagar Scheme: लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. योजना में पहले चरण में 334 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला गया था. सोमवार को पंजीकरण की अंतिम तिथि थी, और रात 8 बजे तक कुल 12,776 लोगों ने आवेदन कर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा लिया.

LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि भूखण्डों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. पंजीकृत आवेदनों की जांच के बाद लॉटरी की तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

बढ़ती मांग को देखते हुए बढ़ी डेडलाइन

एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 4 अप्रैल से 3 मई, 2025 तक निर्धारित थी, जिसे आमजन की मांग को देखते हुए दो दिन और बढ़ाकर 5 मई तक कर दिया गया. सोमवार रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा, जिसके माध्यम से आवेदक अंतिम समय तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है, जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा. इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जाएंगे. जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा. इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखण्डों में 10,000 से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे. EWS व LIG कैटेगरी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी विशेष भवनों का निर्माण इस योजना में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: इस अरबपति ने 1 फुट जमीन के लिए दिए 2.75 लाख रुपए, 400 करोड़ में खरीदे 21 अपार्टमेंट

छात्रों और फैकल्टी के लिए होंगे हॉस्टल

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है. इसमें चौड़ी सड़कों के साथ भूमिगत केबलिंग के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। करीब 100 एकड़ में ‘एडुटेक सिटी’ विकसित की जाएगी, जहां 10,000 छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं फैकल्टी सदस्यों के लिए आधुनिक हॉस्टल और आवासीय परिसर बनाए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लगभग 130 एकड़ भूमि पर हरित क्षेत्र और पार्क विकसित किए जाएंगे, जिससे यह टाउनशिप एक पर्यावरण के अनुकूल और हरा-भरा आवासीय क्षेत्र बन सकेगी.