NBCC ने ई-ऑक्शन के जरिए नोएडा में बेचे 1,468 करोड़ रुपये में 446 घर, जानें- कंपनी को कितना होगा फायदा

NBCC E-Auction of Residential Units: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को पहले नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था. सरकारी स्वामित्व वाली फर्म को 38,000 फ्लैट पूरे करने और घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया था.

एनबीसीसी ने बेचे नोएडा में घर. Image Credit: Getty image

NBCC E-Auction of Residential Units: सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने ई-ऑक्शन के जरिए नोएडा में 446 अपार्टमेंट 1,468 करोड़ रुपये में बेचे हैं. शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, एनबीसीसी ने बताया कि कंपनी ने ई-ऑक्शन के जरिए उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-76 में एस्पायर सिलिकॉन सिटी, पीएच-IV में 446 रेसिडेंशियल यूनिट बेची हैं, जिनकी कुल बिक्री कीमत लगभग 1,467.93 करोड़ रुपये है. एनबीसीसी को बिक्री मूल्य का फीसदी मार्केटिंग शुल्क मिलेगा.

एनबीसीसी को मिली थी जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, एनबीसीसी (इंडिया) के जरिए आम्रपाली समूह की अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आम्रपाली स्टॉल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट रिकंस्ट्रक्शन एस्टेब्लिशमेंट (एस्पायर) का गठन किया गया था. सरकारी स्वामित्व वाली फर्म को 38,000 फ्लैट पूरे करने और घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया था. अपार्टमेंट के ई-ऑक्शन एनबीसीसी के प्रोजेक्ट को पूरा करने और इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए लिए गए कर्ज के रीपेमेंट में मदद करेगी.

हालांकि, सफल नीलामी कोई अलग उपलब्धि नहीं है. यह एनबीसीसी के बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आम्रपाली एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) प्रोजेक्ट को नीलामी में लाया गया है.

इन प्रोजेक्ट का ऑक्शन में किया गया शामिल

  • एस्पायर गोल्फ होम्स
  • एस्पायर सेंचुरियन पार्क
  • एस्पायर ड्रीम वैली
  • एस्पायर लीजर पार्क
  • एस्पायर सिलिकॉन सिटी

इन 5 परियोजनाओं में कुल मिलाकर 4,470 रेसिडेंशियल (11.874 मिलियन वर्ग फीट) की बिक्री हुई है और डिजिटल ई-ऑक्शन के जरिए कुल 9,695.85 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.

एनबीसीसी इंडिया

एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को पहले नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था. यह भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है. 1960 में शुरू हुई एनबीसीसी भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनियों में से एक के रूप में उभरी है, जिसमें रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और परियोजना प्रबंधन परामर्श सेक्टर में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई मोदी सरकार दे रही है 10,000 रुपये कमाने का मौका? जानें- ATM के बाहर लगी लंबी लाइन के पीछे की कहानी