कश्मीर घाटी में क्या है जमीन का रेट, जानें कितने में मिलता है एक कनाल एरिया

कश्मीर में जमीन की कीमतें अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग हैं. पहलगाम में रेसिडेंशियल जमीन की कीमतें 45 लाख रुपये प्रति कनाल से शुरू होती है. यहां आपको बताएंगे कि पहलगाम से लेकर अनंतनाग और श्रीनगर से लेकर गांदरबल तक क्या है जमीन का भाव...

कश्मीर Image Credit: Money9live/Canva

Rate of Land in Kashmir: पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद सरकार अब कश्मीर के लोकल आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर रही है, अब तक कम से कम 10 ऐसे घरों को ध्वस्त किया जा चुका है. बात घर की हो रही है तो आपको ये पता ही है कि कश्मीर में बाहरी लोग जमीन नहीं खरीद सकते थे लेकिन आर्टिकल 370 के रद्द होने के बाद अब वहां जमीन खरीदना पहले के मुकाबले थोड़ा आसान हो गया है. जमीन खरीदने/बेचने की बात होती रहती है लेकिन शायद आपकी दिलचस्पी इसमें होगी कि यहां जमीन की कीमतें क्या हैं? प्लॉट की कीमत क्या है? चलिए यही सब आपको बताते हैं.

पहलगाम– यहां फ्रंट साइड यानी मेन रोड के करीब जमीन के भाव ज्यादा है और बैक साइड कम. यहां रेसिडेंशियल के लिए कीमतें 45 लाख प्रति कनाल से लेकर 103.5 लाख तक है. वहीं कमर्शियल के लिए 46 लाख प्रति कनाल से 182.4 लाख प्रति कनाल तक है. बैक साइड कीमतें थोड़ी कम होती है. रेसिडेंशियल के लिए कीमतें 37 लाख से लेकर 94 लाख तक है और कमर्शियल के लिए भाव 45 लाख से लेकर 180 लाख रुपये है.

अनंतनाग- यहां रेसिडेंशियल के लिए भाव 33 लाख से 61 लाख रुपये प्रति कनाल है और कमर्शियल के लिए भाव 38 लाख से 93 लाख रुपये है.

श्रीनगर- यहां रेसिडेंशियल के लिए भाव 14 लाख रुपये से 170 लाख रुपये प्रति कनाल है और कमर्शियल के लिए भाव 17 लाख से 330 लाख रुपये प्रति कनाल है. यहां देखें फुल लिस्ट

वहीं 99acres वेबसाइट के मुताबिक, 1469 रुपये sqft जमीन है, पॉश इलाकों में 1837 रुपये sqft जमीन का भाव है.

गांदरबल- यहां रेसिडेंशियल के लिए भाव 13 लाख रुपये से 48 लाख रुपये प्रति कनाल है और कमर्शियल के लिए भाव 11 लाख रुपये से 60 लाख रुपये है.